न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लावागड़ा, कोर्री, अनातू और बेतांगी गांव के संयुक्त सहयोग से गुरहा नाला में लगने वाला चैत्र पूर्णिमा मेला के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को लावागड़ा में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई. सर्व सम्मति से कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष विरेंद्र दीपक, सचिव पनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष राजकुमार महतो, उपाध्यक्ष गणित महतो, सहिंद्र महतो, गंगाधर महतो, अमृत महतो, नागेश्वर लोहरा,काशीनाथ महतो, सहसचिव संदीप महतो और राजेश पाहन, मटन महतो, शिवनाथ महतो, मुकेश महतो, शंकर महतो, राजेश महतो, अखिलेश महतो और मदन करमाली को बनाया गया.