प्रेम कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
भरनो (गुमला)/डेस्क: भरनो थाना क्षेत्र के कुसुम्बाहा खटको गाँव निवासी डांडैया उराँव की 15 वर्षिय पुत्री सीतामुनि कुमारी बुधवार अहले सुबह अपने घर मे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. घटना की सूचना मरासीलि पंचायत के मुखिया सुकेश उराँव को दी गई उसने भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति को इत्तला किया. सूचना मिलते ही भरनो थाना के सब इंस्पेक्टर अभिनंदन कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारकर अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिये सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
हालांकि घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है, मृतक अपने माता पिता को मोबाइल खरीदने के लिये कह रही थी,उसके परिजन काफी गरीब हैं इस लिए परिजनों द्वारा उसे खरीद देने का अस्वाशन भी दिया था. मृतक के पास बटन वाला मोबाइल था,लेकिन वह एंड्रॉयड मोबाइल खरीदने की जिद्द कर रही थी,नही खरीदने पर उसने अपने घर के अंदर ही अपने दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली. मृतक सीतामुनि कुमारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भरनो की 9वी कक्षा की छात्रा थी. सीतामुनि कि मौत को लेकर परिजनों में मातम का माहौल है.