राहुल कुमार/न्यूज 11भारत
चंदवा/डेस्कः- टोरी-बरकाकाना सेक्शन के बीच निंद्रा स्टेशन के समीप झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से एक यात्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ , घायल यात्री को टोरी आरपीएफ की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहा उसका प्राथमिक उपचार किया गया.उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है घायल यात्री की पहचान मो0अनस,पिता सलीम अहमद अजीब नगर उत्तरप्रदेश के रूप हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि यात्री दिल्ली से झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में सवार होकर रांची जा रहा था इसी दरमियान निंद्रा स्टेशन के समीप गेट के सामने पैर फिसलने से ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उक्त घटना घटी.