Saturday, Apr 12 2025 | Time 16:35 Hrs(IST)
Breaking News

VIDEO: आगे कार चला रहा शख्स की हरकत देख CM ने रुकवाया अपना काफिला, फिर क्या हुआ देखिए

झारखंड


रांची में आज दोपहर के बाद निकाली जाएगी रामनवमी शोभायात्रा, जुलूस में 1728 अखाड़े होंगे शामिल

रांची में आज दोपहर के बाद निकाली जाएगी रामनवमी शोभायात्रा, जुलूस में 1728 अखाड़े होंगे शामिल
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: पूरे राज्य में रामनवमी को लेकर उत्साह हैं. आज (6 अप्रैल) को राजधानी रांची में रामनवमी पर्व को लेकर  में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और जुलूस के दौरान चना, गुड़ का वितरण किया जाएगा. सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम हैं. महावीर मंडल रांची के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा दोपहर के बाद से निकाली जायेगी.

 

जुलूस में 1728 अखाड़े होंगे शामिल

श्री महावीर मंडल रांची के नेतृत्व में सात क्षेत्रों धावन नगर कांके रोड, बड़गाई, गाड़ी होटवार, लोवाडीह, पुंदाग, पंडरा और बजरा से एक साथ शोभायात्रा शुरू होगी.  दोपहर 1 बजे शोभायात्रा निकलने लगेगी. और दोपहर 2 बजे तक सभी अखाड़ेधारी मुख्य सड़क पर आ जायेंगे. फिर मुख्य शोभायात्रा में धीरे-धीरे सभी अखाड़ेधारी जुड़ते रहेंगे. इसके संचालन के लिए 20 टोलियों का गठन किया गया है, जिसमें 1500 से अधिक मंडल के पूर्व पदाधिकारी और सदस्य शामिल हैं. रामनवमी जुलूस में 20 लाख भक्त और 1728 अखाड़े शामिल होंगे.

 

पहाड़ी मंदिर के शोभा यात्रा में होगा लाइव कीर्तन

रामनवमी के अवसर पर पहाड़ी मंदिर से भोले की फौज के द्वारा रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला जाएगा. इसमें लाइव कीर्तन एवं रामगढ़ से आए हुए ताशा पार्टी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे.  और भगवान राम राम दरबार के द्वारा नगर भ्रमण करेंगे एवं भक्तों को दर्शन देंगे. इस शोभा यात्रा में विशेष रूप से महिलाएं हनुमान जी का ध्वज लेकर चलेगी. पूरे रास्ते में लाइव कीर्तन के द्वारा भक्त नाचते गाते एवं झूमते हुए निवारण पुर स्थित तपोवन मंदिर पहुंचेंगे. पहाड़ी मंदिर से यह जुलूस  दोपहर में 1 बजे निकलेगी. रामनवमी के शुभ अवसर पर पूरे पहाड़ी मंदिर को हनुमान ध्वजा से सजाया गया है. इस अवसर पर आज महाकाल मंदिर परिसर में भगवान राम का भगवान राम के स्वरूप में बाबा का श्रृंगार किया गया हैं. यह शोभायात्रा पहाड़ी मंदिर से रातू रोड के मार्ग होते हुए महावीर चौक और मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंचेगी. 

 





राजनवमी जुलूस के मुख्य मार्ग

बता दें कि पंडरा व बजरा से निकलनेवाली शोभायात्रा पिस्का से रातू रोड, अपर बाजार, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक जाएगी. धावन नगर (कांके रोड) की राजनवमी जुलूस कांके रोड, रातू रोड, अपर बाजार होते हुए शहीद चौक पहुंचेगी. बड़गाईं से निकलकर जुलूस बूटी मोड़ होते हुए बरियातू रोड, करमटोली चौक, आदिवासी हॉस्टल रोड और पुराना जेल रोड से होकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. लोवाडीह की जुलूस रास्ते में पड़नेवाले सभी अखाड़ाधारी के साथ कांटाटोली चौक, डंगराटोली चौक और सर्जना चौक से होकर मुख्य जुलूस में मिलन होगी. चुटिया से निकलनेवाली जुलूस  बहुबाजार चौक, चर्च रोड और काली मंदिर चौक होते हुए मुख्य राजनवमी जुलूस में शामिल होगी.

 

वहीं पुंदाग से निकलकर राजनवमी जुलूस हरमू चौक, गाड़ीखाना, पुरानी रांची, कोतवाली थाना रोड से होते हुए शहीद चौक पहुंचेगी. इसके बाद सभी जुलूसअलबर्ट एक्का चौक पर मिलेंगी और वहां से तपोवन मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगी. शाम 6:30 बजे तक मुख्य राजनवमी जुलूस तपोवन मंदिर पहुंचेगी, जहां झंडों का मिलन होगा और पूजा-अर्चना की जायेगी. फिर अखाड़ाधारी परंपरागत मार्गों से अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेंगे और झंडा स्थापित करेंगे.
अधिक खबरें
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में परिवर्तन, देखें पूरी डिटेल्स
अप्रैल 12, 2025 | 12 Apr 2025 | 3:18 PM

लिंक रेक के विलम्ब से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 20897 हावड़ा – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 12/04/2025 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 14:35 बजे के स्थान पर 19:35 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का दो दिवसीय संथाल दौरा, आज रात पहुंचेंगे गोड्डा
अप्रैल 12, 2025 | 12 Apr 2025 | 2:55 PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश अपने दो दिवसीय संथाल दौरे पर आज रात गोड्डा पहुंचेंगे. वह कल सुबह ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे के महगामा स्थित आवास जाकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. केशव महतो कमलेश कल दोपहर देवघर में पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे.

JSSC परीक्षा कैलेंडर में गड़बड़ी को लेकर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- युवाओं के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना बंद करिए
अप्रैल 12, 2025 | 12 Apr 2025 | 2:25 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने JSSC परीक्षा कैलेंडर को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लगता है Hemant Soren जी टाइम ट्रैवल कर भूतकाल में युवाओं को नौकरी देने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, अरसे बाद आज JSSC ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया, लेकिन परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि जनवरी-फरवरी 2025 की निर्धारित की है, जो कब का बीत चुका है.

खूंटी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, फिर शव को जलाने की भी कोशिश; नग्न अवस्था में शव बरामद
अप्रैल 12, 2025 | 12 Apr 2025 | 2:00 AM

खूंटी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया हैं. बता दें कि 8 अप्रैल को खूंटी के कुल्डा जंगल से मिला अज्ञात युवती का अधजला शव की शिनाख्त नही हुआ कि कर्रा इलाके में एक और महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या का मामला प्रकाश में आया. राजधानी से सटे खूंटी के कर्रा इलाके में अज्ञात युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव जलाने का प्रयास किया गया.

Big Breaking: झारखंड में शराब के शौकीनों की बल्ले-बल्ले, 70% कम होगा VAT
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 7:33 AM

उत्पाद विभाग ने बड़ा फैसला करते हुए शराब पर लगने वाले वैट को कम कर दिया है. झारखंड में शराब पर अब सिर्फ 5 फीसदी ही वैट लगेगा. बता दें कि ये वैट पहले 75 फीसदी लगता था. शराब पर उत्पाद विभाग ने 70 परसेंट वैट को कम किया है. उत्पाद विभाग के इस नए प्रस्ताव के बाद 1000 में मिलने वाली शराब की बोतल अब सिर्फ ₹300 में मिलेगी. वैट में कटौती को लेकर उत्पाद विभाग के इस नए प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने अपनी मुहर लगा दी हैं. अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है.