न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पूरे राज्य में रामनवमी को लेकर उत्साह हैं. आज (6 अप्रैल) को राजधानी रांची में रामनवमी पर्व को लेकर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और जुलूस के दौरान चना, गुड़ का वितरण किया जाएगा. सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम हैं. महावीर मंडल रांची के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा दोपहर के बाद से निकाली जायेगी.
जुलूस में 1728 अखाड़े होंगे शामिल
श्री महावीर मंडल रांची के नेतृत्व में सात क्षेत्रों धावन नगर कांके रोड, बड़गाई, गाड़ी होटवार, लोवाडीह, पुंदाग, पंडरा और बजरा से एक साथ शोभायात्रा शुरू होगी. दोपहर 1 बजे शोभायात्रा निकलने लगेगी. और दोपहर 2 बजे तक सभी अखाड़ेधारी मुख्य सड़क पर आ जायेंगे. फिर मुख्य शोभायात्रा में धीरे-धीरे सभी अखाड़ेधारी जुड़ते रहेंगे. इसके संचालन के लिए 20 टोलियों का गठन किया गया है, जिसमें 1500 से अधिक मंडल के पूर्व पदाधिकारी और सदस्य शामिल हैं. रामनवमी जुलूस में 20 लाख भक्त और 1728 अखाड़े शामिल होंगे.
पहाड़ी मंदिर के शोभा यात्रा में होगा लाइव कीर्तन
रामनवमी के अवसर पर पहाड़ी मंदिर से भोले की फौज के द्वारा रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला जाएगा. इसमें लाइव कीर्तन एवं रामगढ़ से आए हुए ताशा पार्टी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. और भगवान राम राम दरबार के द्वारा नगर भ्रमण करेंगे एवं भक्तों को दर्शन देंगे. इस शोभा यात्रा में विशेष रूप से महिलाएं हनुमान जी का ध्वज लेकर चलेगी. पूरे रास्ते में लाइव कीर्तन के द्वारा भक्त नाचते गाते एवं झूमते हुए निवारण पुर स्थित तपोवन मंदिर पहुंचेंगे. पहाड़ी मंदिर से यह जुलूस दोपहर में 1 बजे निकलेगी. रामनवमी के शुभ अवसर पर पूरे पहाड़ी मंदिर को हनुमान ध्वजा से सजाया गया है. इस अवसर पर आज महाकाल मंदिर परिसर में भगवान राम का भगवान राम के स्वरूप में बाबा का श्रृंगार किया गया हैं. यह शोभायात्रा पहाड़ी मंदिर से रातू रोड के मार्ग होते हुए महावीर चौक और मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंचेगी.
राजनवमी जुलूस के मुख्य मार्ग
बता दें कि पंडरा व बजरा से निकलनेवाली शोभायात्रा पिस्का से रातू रोड, अपर बाजार, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक जाएगी. धावन नगर (कांके रोड) की राजनवमी जुलूस कांके रोड, रातू रोड, अपर बाजार होते हुए शहीद चौक पहुंचेगी. बड़गाईं से निकलकर जुलूस बूटी मोड़ होते हुए बरियातू रोड, करमटोली चौक, आदिवासी हॉस्टल रोड और पुराना जेल रोड से होकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. लोवाडीह की जुलूस रास्ते में पड़नेवाले सभी अखाड़ाधारी के साथ कांटाटोली चौक, डंगराटोली चौक और सर्जना चौक से होकर मुख्य जुलूस में मिलन होगी. चुटिया से निकलनेवाली जुलूस बहुबाजार चौक, चर्च रोड और काली मंदिर चौक होते हुए मुख्य राजनवमी जुलूस में शामिल होगी.
वहीं पुंदाग से निकलकर राजनवमी जुलूस हरमू चौक, गाड़ीखाना, पुरानी रांची, कोतवाली थाना रोड से होते हुए शहीद चौक पहुंचेगी. इसके बाद सभी जुलूसअलबर्ट एक्का चौक पर मिलेंगी और वहां से तपोवन मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगी. शाम 6:30 बजे तक मुख्य राजनवमी जुलूस तपोवन मंदिर पहुंचेगी, जहां झंडों का मिलन होगा और पूजा-अर्चना की जायेगी. फिर अखाड़ाधारी परंपरागत मार्गों से अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेंगे और झंडा स्थापित करेंगे.