न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिल्ली थाना अन्तर्गत हलमाद गांव में आपसी विवाद में हत्या कर दी गई. सिल्ली के हलमाद निवासी सुखदेव गोराई (60 वर्षीय) एवं भतीजा दिनेश गोराई (20 वर्षीय) के बीच किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गया. यह देख दिनेश के पिता दिगंबर गोराई भी मारपीट में शामिल हो गया. मारपीट के दौरान धारदार टांगी से मारकर सुखदेव गोराई का हत्या कर दिया. जबकि इस घटना में दिनेश गोराई भी गंभीर रुप से घायल हो गया.
सूचना पाकर सिल्ली पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जहां पिता एवं पुत्र को गिरफ्तार कर लिया एवं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से मारपीट में उपयोग किए गए टांगी जब्त कर लिया. सिल्ली पुलिस की देख-रेख में घायल का इलाज सिंगपुर नर्सिंग होम किया जा रहा है. इस मामला को लेकर सिल्ली थाना में कांड संख्या 110/24 दिनांक 23 /12/ 2024 को भादवि 103 (1/238/3) तहत मामला दर्ज किया गया है.