झारखंडPosted at: अगस्त 06, 2024 JUSCO के सभागार में मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में की गई समीक्षा बैठक
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जुडको के सभागार में आज नगर विकास एंव आवास विभाग हफीजुल हसन की अध्यक्षता में जुड़को के द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजना एंव विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित कराई गई. इस बैठक में नगर विकास एंव आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल, निदेशक अमित कुमार डीएमए निदेशक सत्येंद्र कुमार, जुडको के पीडीटी गोपालजी, पीडी अरविंद कुमार मिश्र एवं पीडीएफ अमित चक्रवर्ती के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं एजेंसियां शामिल हुईं.