न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा हमला बोला है. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की यह नाकामी है कि राज्य के 11.81 लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से पेंशन नहीं मिला है. उन्होंने आगे लिखा कि झारखंड में पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को पिछले चार महीने से पेंशन नहीं मिली. हर तीन महीने में उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का नियम है, लेकिन समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण लाखों वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लोग पेंशन से वंचित हैं. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिये सरकार से जनता के तीन सवाल भी पूछे है.
ये रहे तीन सवाल
-क्या 11.81 लाख गरीब और जरूरतमंद लोग सरकार की प्राथमिकता में नहीं हैं?
-क्यों समय पर प्रमाण पत्र भेजने में असफल रही सरकार?
-100 करोड़ के फंड का उपयोग क्यों नहीं हो रहा?
ये रहा पोस्ट