Friday, Nov 15 2024 | Time 04:40 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में प्रतिमाह होगी बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ, बीपीएम के साथ समीक्षा बैठक

सरकारी स्कूलों में पोशाक हेतु डीबीटी के माध्यम से राशि भेजने के लिय विद्यार्थी अथवा माता-पिता का खाता होगा मान्य
हजारीबाग में प्रतिमाह होगी बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ, बीपीएम के साथ समीक्षा बैठक
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग में प्रमंडलीय क्षेत्र शिक्षा संयुक्त पदाधिकारी सुमन लता टोपनो बलिहार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने बीईईओ, बीपीओ, बीपीएम, बीआरपी, एवं सीआरपी के साथ किया समीक्षा बैठक. सुमन लता टोपनो ने कहा कि हजारीबाग जिले का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान रहा है और आगे भी रहेगा. कार्य को योजनाबद्ध तरीके से रूटीन बनाकर किया जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने ईवीवी में प्रोजेक्ट रेल का मार्क्स साप्ताहिक रूप अपडेट करते हुए पंजी का संधारण, रिजल्ट प्रकाशन तथा बीआरसी स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया.

साथ ही विद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को पोशाक की राशि विद्यार्थी के खाते में प्रदान करने हेतु विद्यार्थियों का खाता अथवा माता-पिता का खाता जो उपलब्ध हो बीआरसी को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बीआरपी सीआरपी को दिया. जिला शिक्षा पधाधिकारी ने विद्यालयों में स्मार्ट क्लास एवं आईसीटी लैब के संचालन पर जोर देते हुए कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा हेतु डिजिटल तकनीक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. विद्यालय स्तर पर समय सारणी में स्मार्ट क्लास एवं आईसीटी लैब अनिवार्य है. जहां इंस्ट्रक्टर नहीं हैं उस विद्यालय में शिक्षक अथवा बीआरपी सीआरपी अनुश्रवण के क्रम में स्मार्ट क्लास का लाभ विद्यार्थियों को प्रदान करें.

एसएमसी पुनर्गठन कर उसका डाटा ई विद्यावाहिनी पर अद्यतन करने का निर्देश दिया. एसएमसी एवं पीटीएम की बैठक की कार्यवाही भी पोर्टल किया जाना अनिवार्य है. विद्यालय टैगिंग के द्वारा विद्यार्थियों का शत प्रतिशत ट्रांजिशन हो इस हेतु बीआरसी को बीआरपी सीआरपी के साथ टू वे कम्युनिकेशन स्थापित करने को कहा. समय पर कार्य करने हेतु नई प्रविधियों एवं तकनीकों को समाहित करने को कहा. लो कोस्ट एवं नो कोस्ट  फॉर्मेट के अनुसार प्रतिमाह विद्यालयों में योजना बनाकर जवाबदेही पंजी में अंकित करते हुए विद्यालय का पर्यावरण एवं विधि व्यवस्था तथा संचालन को आकर्षक एवं सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया.

इसके पुर्व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनिला लकड़ा ने सभी को संबोधित करते हुए सभी संचालित कार्यक्रमों एवं रिपोर्टिंग के प्रति विस्तृत जानकारी प्रदान किया. विद्यार्थियों का अकाउंट, आधार एवं एसडीएमआईएस को समय पर  अद्यतन करने की  जवाबदेही दिया. बीआरपी सीआरपी एवं बीपीओ बीपीएम को एक दूसरे के साथ कोऑर्डिनेशन बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. SMC जिनका कार्यकाल पूर्ण हो चुका है उसका जुलाई माह तक योजनाबद्ध तरीके से पुनर्गठन करने का निर्देश दिया.


प्रोजेक्ट इंपैक्ट प्लांटेशनवर्क, इको क्लब की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत हर विद्यालय में एसओपी में दिए गए निर्देश के तहत कार्य करने की आवश्यकता है. जिम्मेदारी पंजी का उल्लेख करते हुए कार्यों का बंटवारा एवं उसका क्रियान्यवन पर चर्चा करते हुए उसकी समीक्षा सीआरसी एवं बीआरसी स्तर पर साप्ताहिक रूप से करने को कहा तथा उसका प्रतिवेदन जिला कार्यालय को समय पर उपलध करवाने की जवाबदेही बीपीओ बीपीएम को दिया गया.
अधिक खबरें
बीस साल बाद गरडीह में बना मतदान केंद्र, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 4:53 PM

इचाक प्रखंड के अति सुदूरवर्ती डाडीघाघर पंचायत के गरडीह गांव के उमवि में बीस साल बाद मतदान केंद्र बनने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. वहीं मतदान केंद्र संख्या 390 के पीठासीन पदाधिकारी के अड़ियल रवैए से मतदाताओं में आक्रोश दिखा.

लोकतंत्र का नशा: पांच किमी पैदल चल कर ग्रामीणों ने किया मतदान
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 4:46 PM

विधानसभा चुनाव में इचाक प्रखंड के सुदूरवर्ती अपग्रेडेड उवि फूफंदी के मतदान केंद्र संख्या 391में प्रखंड के अति सुदूरवर्ती गांव पूरनपनिया के ग्रामीणों ने पांच किमी पैदल चलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सांसद मनीष ने संभाला मांडू में तिवारी महतो के पक्ष में प्रचार का कमान, पांच चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 4:40 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024 के प्रथम चरण में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में अपना मतदान करने के उपरांत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को द्वितीय चरण के मतदान को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्र के कई क्षेत्रों का सघन दौरा किया.

फर्स्ट टाइम वोटर की पीड़ा: गांव में नहीं थी सड़क, इसलिए छोड़नी पड़ी पढ़ाई, जानें सुदूरवर्ती गरडीह गांव की अंजू टुडू की कहानी
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 2:40 PM

अंजू व्यवस्था की शिकार का ताजा तरीन उदाहरण हैं. अंजू का कहना है कि "यदि चुन कर आने वाले नए विधायक गांव से स्कूल तक की सड़क बनवा देंगे तो गांव की कई बच्चियां जो पढ़ाई छोड़ चुकी है, अपनी पढ़ाई दुबारा चालू कर सकती हैं." अंजू कहती है कि जिले की डीसी एक महिला है, वह भी पढ़ कर ऐसे ही अफसर बनना चाहती मगर व्यवस्था उसे आगे बढ़ने से रोक रही हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: हजारीबाग में लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने किया मतदान
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 1:41 AM

लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण के मतदान के क्रम में बुधवार को अपने को बूथ पर पंहुचे और वोट डाला. सांसद मनीष जायसवाल 10: 30 बजे हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या 27 स्थित मालवीय मार्ग के अपने बिहारी बालिका उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 209 पंहुचे, जहां मतदान से पूर्व की सारी प्रक्रिया पूरी कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मत का उपयोग किया.