सरकारी स्कूलों में पोशाक हेतु डीबीटी के माध्यम से राशि भेजने के लिय विद्यार्थी अथवा माता-पिता का खाता होगा मान्य
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग में प्रमंडलीय क्षेत्र शिक्षा संयुक्त पदाधिकारी सुमन लता टोपनो बलिहार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने बीईईओ, बीपीओ, बीपीएम, बीआरपी, एवं सीआरपी के साथ किया समीक्षा बैठक. सुमन लता टोपनो ने कहा कि हजारीबाग जिले का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान रहा है और आगे भी रहेगा. कार्य को योजनाबद्ध तरीके से रूटीन बनाकर किया जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने ईवीवी में प्रोजेक्ट रेल का मार्क्स साप्ताहिक रूप अपडेट करते हुए पंजी का संधारण, रिजल्ट प्रकाशन तथा बीआरसी स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया.
साथ ही विद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को पोशाक की राशि विद्यार्थी के खाते में प्रदान करने हेतु विद्यार्थियों का खाता अथवा माता-पिता का खाता जो उपलब्ध हो बीआरसी को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बीआरपी सीआरपी को दिया. जिला शिक्षा पधाधिकारी ने विद्यालयों में स्मार्ट क्लास एवं आईसीटी लैब के संचालन पर जोर देते हुए कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा हेतु डिजिटल तकनीक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. विद्यालय स्तर पर समय सारणी में स्मार्ट क्लास एवं आईसीटी लैब अनिवार्य है. जहां इंस्ट्रक्टर नहीं हैं उस विद्यालय में शिक्षक अथवा बीआरपी सीआरपी अनुश्रवण के क्रम में स्मार्ट क्लास का लाभ विद्यार्थियों को प्रदान करें.
एसएमसी पुनर्गठन कर उसका डाटा ई विद्यावाहिनी पर अद्यतन करने का निर्देश दिया. एसएमसी एवं पीटीएम की बैठक की कार्यवाही भी पोर्टल किया जाना अनिवार्य है. विद्यालय टैगिंग के द्वारा विद्यार्थियों का शत प्रतिशत ट्रांजिशन हो इस हेतु बीआरसी को बीआरपी सीआरपी के साथ टू वे कम्युनिकेशन स्थापित करने को कहा. समय पर कार्य करने हेतु नई प्रविधियों एवं तकनीकों को समाहित करने को कहा. लो कोस्ट एवं नो कोस्ट फॉर्मेट के अनुसार प्रतिमाह विद्यालयों में योजना बनाकर जवाबदेही पंजी में अंकित करते हुए विद्यालय का पर्यावरण एवं विधि व्यवस्था तथा संचालन को आकर्षक एवं सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया.
इसके पुर्व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनिला लकड़ा ने सभी को संबोधित करते हुए सभी संचालित कार्यक्रमों एवं रिपोर्टिंग के प्रति विस्तृत जानकारी प्रदान किया. विद्यार्थियों का अकाउंट, आधार एवं एसडीएमआईएस को समय पर अद्यतन करने की जवाबदेही दिया. बीआरपी सीआरपी एवं बीपीओ बीपीएम को एक दूसरे के साथ कोऑर्डिनेशन बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. SMC जिनका कार्यकाल पूर्ण हो चुका है उसका जुलाई माह तक योजनाबद्ध तरीके से पुनर्गठन करने का निर्देश दिया.
प्रोजेक्ट इंपैक्ट प्लांटेशनवर्क, इको क्लब की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत हर विद्यालय में एसओपी में दिए गए निर्देश के तहत कार्य करने की आवश्यकता है. जिम्मेदारी पंजी का उल्लेख करते हुए कार्यों का बंटवारा एवं उसका क्रियान्यवन पर चर्चा करते हुए उसकी समीक्षा सीआरसी एवं बीआरसी स्तर पर साप्ताहिक रूप से करने को कहा तथा उसका प्रतिवेदन जिला कार्यालय को समय पर उपलध करवाने की जवाबदेही बीपीओ बीपीएम को दिया गया.