न्यूज़11 भारत
बरही /डेस्क: चौपारण थाना क्षेत्र के दानूवा NH 19 के पास एक कार ने डिवाइडर में मर टककर कर सवार 4 लोग सवार थे जिसमें एक की मौत और तीन घायल हो गए. 3 की स्थिति गंभीर बताई जा रहा है तीनों का डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया.
आपको बता दें कि जिसमे एक छोटी वाहन भी अनियंत्रित होकर आगे चल रहा एक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति का मौत व तीन घायल हो गया. मृतक का पहचान सिदार्थ कुमार 31 वर्ष चास बोकारो के रूप में हुई. वहीं कार में अन्य सवार पुयूष सिंह पिता मुकेश सिंह -30 अनिकेत कुमार पिता शैलेश यादव -30, विसाल कुमार -34 सभी चास बोकारो घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक अस्पताल में इलाज कर नाजुक स्थिति के कारण कुछ को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.सूचना के अनुसार सभी आरा बिहार जा रहे थे.
बताते चले कि दनुवा घाटी में लगातार 7 किलोमीटर तक ढलान व चालकों द्वारा तेल बचाने के ख्याल से ब्रेक डाउन मारने के कारण आए दिन बेगुनाह राहगीरों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ रही है. अबतक दनुवा घाटी हज़ारों लोगों का जान ले चुकी है. घाटी ने किसी का मांग का सिंदूर छीन लिया तो किसी का बेटा तो किसी का भाई पर सरकार व एनएचएआई के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.