न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक हेडमास्टर एक शिक्षिका से हाजिरी बनाने के लिए अपने गाल पर किस मांग रहा है. इस प्रकरण का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में हेडमास्टर अपने स्कूल की शिक्षिका से कहता है कि मजे ही मजे करोगे, हाजिरी भी मैं देख लूंगा सब तुम बस एक शर्त मान जाओ. इसपर महिला अध्यापक कहती है कि क्या शर्त है? इसके बाद हेडमास्टर ने इशारा करते हुए गाल पर किस मांगता है. इसपर महिला शिक्षिका ने कहा कि नहीं सर ये गंदी बात है, ऐसा हम सब नहीं करते हैं.
बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो उत्तर प्रदेश के एक स्कूल का है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि News11 Bharat नहीं करता है.
देखें वीडियो