न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालुओं का का जुटान होने वाला है. ऐसे में कई लोगों को ट्रेन, स्टेशन और सडकों पर भीड़ का सामना करना पड़ेगा. अगर आप भी महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आप अगर इस महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज स्तैओं जाने वाले है, तो आपको भीड़ का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. लेकिन आप अपनी थाकवात को वही स्टेशन पर ही दूर कर सकते है. आप वही पर सुकून की नींद ले सकते है. भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं के लिए एक ख़ास व्यवस्था की है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
आपको बता दें कि यूपी के 75 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प हो रहा है. वहां मनोरंजन केंद्र, जिम, होटल-रेस्टोरेंट बनाये जा रहे है. इसके साथ ही ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए करने की भी व्यवस्था की जा रही है. गौरतलब हो कि प्रयागराज जंक्शन में रोजाना 200 से भी अधिक यात्री ट्रेनों का आगमन होता है. ऐसे में प्रयागराज मंडल के बड़े रेलवे स्टेशन पर स्मार्ट पार्किंग प्लेस, वेटिंग हॉल और रेस्टोरेंट मौजूद है. लेकिन इसके अलावा यात्रियों के आराम करने के लिए स्लीपिंग पॉड और लाउंज भी तैयार किए जा रहे है. यहां यात्री बिना कोई चिंता के घंटों आराम कर सकते है.
क्या है स्लीपिंग पॉड सुविधा
स्लीपिंग पॉड के बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं है. इस खबर में हम आपको इसके बारे में बताएंगे. आपको बता दे कि स्लीपिंग पॉड आराम करने के लिए गोल या चौकोर आकार के पॉड यानी बॉक्स होते है. जैस ही आप इसके अन्दर जाते है तो आपको बहार का कोई भी शोर नहीं सुनाई देगा. स्लीपिंग पॉड में आरामदायक बेड, एयर कंडीशनर के साथ चार्जिंग स्लॉट जैसी सुविधाएं भी रहती है. इसमें यात्रियों को मुफ्त में वाई-फाई की भी सुविधा दी जाएगी . इसके अलावा आधुनिक शौचालय का भी प्रबंध किया गया है और नहाने के लिए भी एक शानदार बाथरूम की भी व्यवस्था की गई है. उत्तर भारत में उत्तर भारत में प्रयागराज जंक्शन पर पहली बार स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू हुई है. आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से इसकी बुकिंग कर सकते है. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु भी इस स्लीपिंग पॉड सुविधा का लाभ उठा सकते है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कुल 70 स्लीपिंग पॉड बनाने की तैयारी की जारी है. इसमें कुल 48 सिंगल बेड, 10 डबल स्लीपिंग पॉड, 10 पिंक स्लीपिंग पॉड (लड़कियों के लिए) और 2 पेमिली पॉड शामिल है. महाकुंभ के शुरुआत से पहले इन्हें तैयार कर दिया जाएगा.
स्लीपिंग पॉड का कितना है किराया?
इस स्लीपिंग पॉड सुविधा को किराये की दर पर रेल यात्रियों को दिया जाएगा. इसके लिए किराए भी तय कर लिए गए है. स्लीपिंग पॉड की हाईटेक सुविधा पूरे देश में पहली बार प्रयागराज रेलवे स्टेशन में मिलने जा रही है. इसे बुक करने के लिए आपके पास यात्रा का टिकट होना अनिवार्य है. इसे बू करने के दौरान आपको आधार कार्ड,मोबाइल नंबर और टिकट का पीएनआर भी देना होगा. सिंगल स्लीपिंग पॉड किराया 1 घंटे के लिए 150 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं 6 घंटे के लिए 500, 9 घंटे के लिए 700, 12 घंटे के लिए 1050 और 24 घंटे के लिए 1450 रुपए है. वहीं डबल स्लीपिंग पॉड का किराया 1 घंटे के लिए 200 रुपए निर्धारित किया गया है, 3 घंटे के लिए 700 रुपए, 6 घंटे के लिए 900 रुपए,12 घंटे के लिए 1800 रुपए और 4 घंटे के लिए 2400 रुपए है.