बिहारPosted at: अप्रैल 22, 2025 स्कूल जा रहे एक छात्र को ईट लदे ट्रैक्टर ने कुचल, मौके पर हुई मौत
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार के बेतिया में स्कूल जा रहे एक छात्र को ईट लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है . घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के पचामवा चौक की हैं. बताया जा रहा है कि ईट लदा ट्रैक्टर के ट्रेलर से स्कूली छात्र का साइकिल को धक्का लग गया, जिससे छात्र गिर गया तब तक ईट लदा ट्रैक्टर के ट्रेलर उसके शरीर पर चढ़ गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान राकेश कुमार उर्फ भुवर कुमार के रूप में हुई है. वह फुलवरिया गांव निवासी रामजी चौधरी का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राकेश कुमार साइकिल से जमुनिया अपने स्कूल में पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान ईट लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर शिकारपुर पुलीस पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करते जुट हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.