झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2024 चैनपुर थाना क्षेत्र के सदान बुकमा में वज्रपात से एक किशोर की मौत, दो बच्चियां घायल
राजन पाण्डेय/न्यूज़11भारत
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के सदान बुकमा गांव में दोपहर में हो रही जोरदार बारिश एवं वज्रपात से गांव के स्वर्गीय पंकज नगेशिया के 9 वर्षीय पुत्र मोहीत नगेशिया की ईलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस घटना में मृतक की बहन राधिका नगेशिया एवं शिल्पा नगेशिया गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका ईलाज उनके घर पर ही उल रहा है. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी तीनों बच्चे स्कूल से लौटकर अपने घर पर थे, तभी अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ और घर के अंदर ही आसमानी बिजली प्रवाह हो गई. जिससे मोहित नगेशिया सहित उनकी दो बहनें घायल हो गई. इधर मोहित नगेशिया की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.