झारखंड » सरायकेलाPosted at: अप्रैल 08, 2025 सिल्ली रंगामाटी मुख्य सड़क में झाडुवा मोड़ पर बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, दबने से चालक की मौत
संतोष कुमार/न्यूज़11
सरायकेला/डेस्क:- सरायकेला जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के झाडुवा मोड़ में आज सुबह एक ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 24 वर्षीय आसन स्वांसी के रूप में हुई है, जो तमाड़ थाना क्षेत्र के मराईंगपीड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसन पिछले कुछ महीनों से ईचागढ़ में ही रहता था और ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. रोज की तरह वह ट्रैक्टर में बालू लोड कर किसी को दने जा रहा था, इसी क्रम में सिल्ली रंगा माटी मुख्य सड़क में झाडुवा मोड के पास एक बड़े बम्पर के पास ब्रेक मारते ही अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया और चालक उसी में दब गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल भेजा गया जहां से उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.