संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क:- झारखंड के सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के बाघमु़डी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध लोहरीया शिव मंदिर में भक्तों का दिन भर तांता लगा रहा. भीड़ भाड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा तीन लाइन बनाकर भी भीड़ को नियंत्रित किया गया. सड़क पूजा के उपलक्ष्य में तीन दिनों तक भक्तों का भीड़ रहा. प्रसिद्ध लोहरीया शिव मंदिर में प्रतिवर्ष चड़क पूजा में भक्ता टांगान,छऊ नृत्य आदि सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी काफी धुमधाम से चड़क पूजा का आयोजन किया गया. भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए 50 फीट ऊंचाई में लकड़ी का डंडे के सहारे पीठ पर लोहे का हुक लगाकर घुमाते हैं. यह परम्परा सदियों से चली आ रही है .वही मौके पर उपस्थित सरायकेला जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के पति दीपक रंजन महतो भी लोहारिया शिव मंदिर महुचे एवम माथा टेक कर वृहत झारखंड के लोगो का कुशल मंगल की कामना करते हुए मंदिर परिसर का दर्शन किया. वही कमिटी की और से दीपक रंजन महतो का भव्य स्वागत करते हुए उनका आभार जताया. मौके पर गौर चंद्र महतो,हरेराम महतो ,पर्यटक कमिटी के अध्यक्ष कृष्णा चंद्र महतो, शिव पूजा कमिटी सचिव सुलोपनी महतो, अध्यक्षदुर्गा चरण महतो , आदि उपस्थित थे.