प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव-हजारीबाग पथ के टीपी 4 घाटी में आज अहले सुबह विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से ईंट लदा ट्रैक्टर का परखाचे उड़ गया. इस दौरान ट्रैक्टर में सवार तीन लोग घायल हो गए. तीनों घायलों मुन्ना कुमार, पिंटू कुमार, चखनू भुइयां तीनों ग्राम महुगाईकला को इलाज के लिए बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां एक की स्थिति गंभीर होने के कारण मुन्ना कुमार पिता सोमर साव को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. हजारीबाग में भी इलाज के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण रांची रिम्स रेफर किया गया जिसकी मौत रास्ते में हो गई.
मौत की सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर बड़कागांव-हजारीबाग पथ 13 माईल के पास सड़क को जाम कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर बड़कागांव अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, डाडीकला थाना प्रभारी पिंटू कुमार अपने-अपने दलबल के साथ पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इसी बीच दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, बड़कागांव मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सहित कई लोग पहुंचे. विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं अंचलाधिकारी बालेश्वर राम के बीच वार्ता की गई.
वार्ता के दौरान त्रिवेणी सैनिक कंपनी सहानुभूति के तौर पर एक लाख नगद मुआवजा, सरकारी प्रावधान के तहत आपदा राहत कोष से अंचलाधिकार एक लाख एवं अन्य सरकारी नियमावली के तहत मृतक के परिजन को लाभ देने के आश्वासन के बाद लगभग 2:00 बजे सड़क जाम छूटा. वहीं थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल द्वारा ट्रक एवं ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर बड़कागांव थाना लाया गया. इधर मृतक के पिता सोमवार साव द्वारा हजारीबाग सदर अस्पताल में पुलिस के समक्ष बयान देकर ट्रक नंबर जेएच 02 एएल - 5604 के मालिक एवं चालक के विरुद्ध ब्यान देते हुए कार्रवाई की मांग की है. ट्रक खाली हजारीबाग की ओर से बड़कागांव आ रहा था जबकि ट्रैक्टर महुगाईकला से ईंट लाद कर हजारीबाग जा रहा था.ट्रैक्टर महुगाईकला निवासी दीपक साव का बताया गया.