न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पाकुड़ में एक दर्दनाक घटना घटी. पाकुड़ रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी की चपेट में आकर एक महिला और एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. नवजात बच्चे की मौत ईलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई. जबकि महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. है. महिला की पहचान साहिबगंज जिला अंतर्गत बड़हड़वा की रहने वाली पूर्णी देवी के रूप में हुई.
बताया जा रहा है कि महिला प्लेटफार्म संख्या 2 में बरौनी पैसेंजर ट्रेन से उतरी हुई थी और रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म संख्या एक पर आ रही थी इसी दौरान एक थ्रू पास मालगाड़ी की चपेट में आ गई. जिससे मौके पर उस महिला की मौत हो गई.
रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला के गोद में नवजात बच्चा था और बच्चा भी ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया और उसकी इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
घटना के बारे में बताया गया कि महिला अपने ससुराल बरहरवा से बरौनी ट्रेन पकड़ कर पाकुड़ के प्लेटफार्म संख्या दो पर उतरी थी और महिला के साथ एक 9 वर्षीय बेटी और नवजात बच्चा मौजूद था. दो नंबर प्लेटफार्म से उतरने के बाद महिला नवजात बच्चे को अपनी गोद में लेकर रेलवे ट्रैक पार कर एक नंबर प्लेटफार्म पर आ रही थी. तभी प्लेटफार्म संख्या दो में आ रही एक थ्रू मालगाड़ी की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसके गोद में मौजूद नवजात बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल लेकर गए. जहां बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही महिला के परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है. महिला का मायका हिरणपुर थाना अंतर्गत तोड़ाई गांव में है.