न्यूज़11 भारत
पाकुड़/डेस्क: शहर के सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों में शामिल जिदातो मिशन स्कूल के कायाकल्प में निःस्वार्थ भाव से सहयोग करने वाले चर्चित समाजसेवी लुत्फुल हक के सम्मान में सोमवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. अभिनंदन समारोह में लुत्फुल हक का भव्य स्वागत हुआ. विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया. लुत्फुल हक ने भी अभिनंदन के लिए स्कूल प्रबंधन एवं तमाम शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं का शुक्रिया अदा किया. आयोजित समारोह के शुरुआत में फादर इमानुवेल चित्रकार एवं फादर स्टेफेन सोरेन ने बाइबल पाठ किया. इसके पश्चात प्राचार्य नीतू हाजरा ने लुत्फुल हक को बुके देकर स्वागत किया. वहीं विद्यालय की सचिव शुक्ला दत्ता ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि जिदातो मिशन स्कूल काफी पुराना स्कूल है. इस स्कूल से पढ़ाई पूरी कर हजारों छात्र-छात्राएं ने देश-विदेश में सेवा दे रही है. परंतु सरकारी किसी तरह का मदद नहीं मिलने के कारण ब्रिटिश जमाने का बना हुआ भवन जर्जर के कगार पर पहुंच गया था. उन्होंने कहा कि समाजसेवी लुत्फुल हक के सहयोग से पुरे विद्यालय भवन कायाकल्प संभव हो पाया. पुरे कक्ष में पंखा, लाइट लग गया है. पुरे भवन को रंग रोगन करा दिया गया है.
शुक्ला दत्ता ने लुत्फुल हक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे समाजसेवी जो बिना कोई भेदभाव निःस्वार्थ भावना से स्कूल का सौंदर्यीकरण किया है, ईश्वर इन्हे लंबी आयु दे. वहीं लुत्फुल हक ने कहा कि ज़ब भी मेरी जरूरत हो, मुझे सूचना दीजिए, मैं अवश्य सहयोग करूंगा. श्री हक ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूल में पढ़ रहे सभी छात्र और छत्राओं को ऊनि स्वेटर देने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि क्रिसमस के मौके पर सभी बच्चों को सौगात दिया जाएगा. इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.