Friday, Apr 18 2025 | Time 23:04 Hrs(IST)
  • किशनगंज उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, नगर पंचायत चेयरमैन की कार से 5 लीटर विदेशी शराब जब्त
  • मधुबनी के झंझारपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 45 वर्षीय मजदूर को रौंदा, मौके पर हुई मौत
  • विपक्ष के नाम पर भाजपा नकारात्मक और निराशाजनक समूह बनता जा रहा: विनोद कुमार पांडेय
  • विपक्ष के नाम पर भाजपा नकारात्मक और निराशाजनक समूह बनता जा रहा: विनोद कुमार पांडेय
  • अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधायक सीपी सिंह पर कार्रवाई की मांग
  • अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधायक सीपी सिंह पर कार्रवाई की मांग
  • अवैध बालू खनन पर प्रशासन की सख्ती, छापेमारी के दौरान भाग निकले बालू माफिया
  • मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड क्षेत्र में आग लगने से हुई थी चार मासूम बच्चों की मौत, मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग
  • पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल मधुमक्खी के डंक से सीआरपीएफ जवान गंभीर, उड़ीसा के बिसरा सरकारी अस्पताल में इलाजरत
  • बिहार के मंत्री प्रेम कुमार ने PM मोदी के बिहार आगमन को लेकर की समीक्षा, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
  • 19 अप्रैल को राज्य के सभी जिला केन्द्रों पर विहिप का आक्रोश प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर दिया जाएगा ज्ञापन
  • भरनो में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने से एक किशोर की दबकर हुई दर्दनाक मौत, धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का कारोबार!
  • Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ में 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 17 हार्डकोर माओवादियों के सिर पर था 49 लाख रुपए का इनाम
  • चांडिल के पारगामा के हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुई जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो
  • भाकपा (माले) लातेहार जिला इकाई का 20 अप्रैल को बहेराटांड़ में जिलास्तरीय सम्मेलन
झारखंड


BJP प्रदेश कार्यालय में अंबेडकर सम्मान अभियान को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन, 13 से 25 अप्रैल तक भाजपा चलाएगी अंबेडकर सम्मान अभियान

BJP प्रदेश कार्यालय में अंबेडकर सम्मान अभियान को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन, 13 से 25 अप्रैल तक भाजपा  चलाएगी अंबेडकर सम्मान अभियान

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश कार्यालय में अंबेडकर सम्मान अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष गण ,सांसद ,विधायकगण,अभियान की प्रदेश टोली,जिलाध्यक्ष गण सहित अनुसूचित जाति  मोर्चा के पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

 

कार्यक्रम का विषय प्रवेश किशुन दास ने संचालन रंजन पासवान ने, प्रस्तावना का वाचन आरती कुजूर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रभात भुइयां ने किया. अतिथियों का स्वागत प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम , भानु प्रताप शाही ,वरुण साहू आदि ने किया. कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से कांग्रेस द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर को किए गए अपमान, और भाजपा सरकार द्वारा दिए गए सम्मान को दिखाया गया.

 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अम्बेडकर  के सपनों को ,उनके विचारों को बार बार रौंदा. देश की बड़ी आबादी दलित समाज को मुख्यधारा से कभी जुड़ने नहीं दिया.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह जानती थी कि बाबा साहब का महिमा मंडन होगा तो ,उनके विचार देश के सामने आयेंगे तो कांग्रेस पार्टी का देश विरोधी , दलित विरोधी सोच उजागर होगा.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को बार बार अपमानित किया. उन्हें संविधान सभा में नहीं आने देने का षडयंत्र रचा, उन्हें दो बार चुनाव हराने की साजिश रची गई. लेकिन बाबा साहब बादलों को चीरते हुए राजनीतिक क्षितिज पर चमकते रहे.

 

उन्होंने आगे कहा कि यही कांग्रेस पार्टी है जिसने संविधान की धज्जियां उड़ाई, लोकतंत्र को कुचला,देश में 90 बार से चुनी हुई सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन थोपा,आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंटा और आज पॉकेट में संविधान रखकर  जनता के बीच भ्रम फैला रहे.कांग्रेस के शीर्ष नेतागण प्रारंभ से आरक्षण के विरोध में बयान देते रहे हैं लेकिन आज ये भाजपा पर आरक्षण समाप्त करने का भ्रम फैलाते हैं,  संविधान का बार बार अपमानित करने वाले संविधान बदलने का आरोप लगाते हैं.भाजपा इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही.हम बार बार जनता के बीच जायेंगे और कांग्रेस के काले कारनामों को उजागर करेंगे.बाबा साहब को सच्चा सम्मान भाजपा ने दिया. अटल जी आडवाणी जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा समर्थित वीपी सिंह सरकार ने उन्हें भारत रत्न दिया ,संसद के सेंट्रल हॉल में तैल चित्र लगवाए, आज मोदी सरकार ने उनसे जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है.बाबा साहब के विचारों के अनुरूप मोदी सरकार अंत्योदय के कार्यों को तेजी से धरातल पर उतार रही. दलित समाज आज तेजी से मुख्यधारा में जुड़ रहा है.

 

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के पहले और आजाद भारत में भी अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र का संवाहक बनी है.आज का कांग्रेस नेतृत्व भी इसी कार्य को आगे बढ़ा रही. बाबा साहब और संविधान के नाम पर नए नए षडयंत्र रच रही.आज समाज जागृत हो रहा तो यह साबित हो रहा है कि बाबा साहब अम्बेडकर कांग्रेस के विचारों के धुर विरोधी थे. उन्होंने संविधान सभा की बहस में धारा 370 का विरोध किया, धर्म आधारित आरक्षण का विरोध किया लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनकी बातों को लगातार अनसुना किया. कांग्रेस ने दलित समाज को वोट बैंक समझा और विकास से कोसों दूर रखा. अंबेडकर सम्मान अभियान समाज जागरण का अभियान है. अनुसूचित जाति समाज को राजनीतिक शिकार होने से बचाने का अभियान है.

 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि कांग्रेस आज बाबा साहब अम्बेडकर को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रही लेकिन बाबा साहब के प्रति कांग्रेस का काला इतिहास है.कांग्रेस पार्टी ने जीवन पर्यंत ही नहीं मरणोपरांत भी बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान किया.चाहे संविधान सभा में जाने से रोकने की बात हो या फिर दो बार चुनाव हराने की कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी.जीवन पर्यंत अपमानित करने वाली कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की मृत्यु के बाद दो गज जमीन भी दिल्ली में समाधि स्थल केलिए उपलब्ध नहीं कराई. अपनी जिंदगी में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भारत रत्न खुद से के लिया लेकिन बाबा साहब की याद कांग्रेस पार्टी को नहीं आई.बाबा साहब ने कांग्रेस की दलित विरोधी,राष्ट्र विरोधी नीतियों का लगातार विरोध किया जिसका खामियाजा उन्हें अपमान से भुगतना पड़ा.कांग्रेस के खिलाफ उनके विचार न उजागर हो जाएं इसलिए उनके इस्तीफा पत्र को रिकॉर्ड से गायब कराने की साजिश कांग्रेस पार्टी ने रची. भाजपा अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत तीन बातों को लेकर जनता के बीच जाएगी जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबा साहब का अपमान,दूसरा कांग्रेस द्वारा संविधान का अपमान और तीसरा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबा साहब को दिए गए सम्मान की बातें शामिल है.जनता के बीच सच को  उजागर करना समय की मांग है देश की जरूरत है.

 

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि अंबेडकर सम्मान अभियान एक वैचारिक आंदोलन है जिसे जन जन तक पहुंचना है.और कांग्रेस पार्टी के झूठे दुष्प्रचार को उजागर करते हुए सच्चाई से जनता को अवगत कराना है.उन्होंने अभियान की रूपरेखा बताते हुए कहा कि आगामी 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अभियान चलाए जाएंगे. 13 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा की सफाई होगी. और शाम को वहां दीपक जलाकर बाबा साहब को याद किया जाएगा.14 अप्रैल को जयंती के अवसर पर प्रतिमा एवं चित्रों पर माल्यार्पण होंगे. सेवा बस्तियों में फल ,भोजन आदि का वितरण किया जाएगा.सभी जिलों में अभियान के तहत 15 से 25 अप्रैल के बीच गोष्ठियां आयोजित होगी.इसके अतिरिक्त बड़े पैमाने पर संपर्क अभियान भी चलाए जाएंगे. अभियान केलिए प्रमंडल सह टोली बनाई गई है जिसने संथाल परगना में बालमुकुंद सहाय,मनोज सिंह,राजेश पासवान उत्तरी छोटा नागपुर में प्रदीप वर्मा,मनोज सिंह पलामू में विकास प्रीतम,किशुन दास,कमलेश राम,दक्षिणी छोटा नागपुर में गणेश मिश्र,रंजन पासवान कोल्हान में आदित्य साहू, सीमा पासवान,प्रभात भुइयां शामिल हैं. 


 


 


 

 

 
अधिक खबरें
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधायक सीपी सिंह पर कार्रवाई की मांग
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 9:04 AM

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिए रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह की शिकायत दर्ज कराई है. हाल के दिनों में सीपी सिंह द्वारा मुस्लिम समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर शमशेर आलम ने स्पीकर से शिकायत कर सीपी सिंह पर करवाई की मांग की गई है.

19 अप्रैल को राज्य के सभी जिला केन्द्रों पर विहिप का आक्रोश प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर दिया जाएगा ज्ञापन
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 8:17 PM

विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत एवं प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वक़्फ़ अधिनियम के बहाने से पश्चिम बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा और दंगों द्वारा हिंदुओं का उत्पीड़न बड़े स्तर पर चल रहा है. हजारों की संख्या में पीड़ित हिंदू परिवार अपने ही राज्य में निर्वासित होने पर विवश हुए हैं.

हटाये जाएंगे रिम्स में कार्यरत 200 होमगार्ड, प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड की होगी तैनाती
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 7:25 PM

रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रिम्स में कार्यरत 400 होमगार्ड जवानों की संख्या घटाकर आधी कर दी जाएगी. इनकी जगह अब प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए जाएंगे. इस फैसले के बाद होमगार्ड जवानों में भारी नाराजगी है. उन्होंने इसे गलत बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. होमगार्डों का कहना है कि वे पूरी तरह से सक्षम हैं और सभी शारीरिक मापदंडों को पार कर बहाल हुए हैं. उन्होंने मंत्री से यह फैसला वापस लेने की मांग की है. होमगार्ड जवानों ने यहां तक कह दिया कि स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स के साथ उनकी दौड़ कराई जाए. अगर वे हार जाएं तो वे खुद रिम्स की ड्यूटी छोड़ देंगे.

गोड्डा में सरकारी सभा भवन का छत गिरने से एक बच्चे की मौत, तीन घायल
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 6:52 PM

गोड्डा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है.गोड्डा प्रखंड के रमला गांव में सरकारी सभा भवन की छत गिरने से क बच्चे की दर्दनाक मौत और तीन बच्चे घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे सरकारी सभा भवन की छत के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान भवन का छत गिर गया और बच्चे इसकी चपेट में आ गए. घायल बच्चों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को भागलपुर रेफर कर दिया गया.

स्पेन में औद्योगिक और ऊर्जा निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए CM हेमंत सोरेन करेंगे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 6:27 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखंड और स्पेनिश उद्यमों के बीच औद्योगिक और ऊर्जा के क्षेत्र को मजबूत करने के रणनीतिक प्रयास में 19 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 तक स्पेन में एक वरिष्ठ सरकारी और उद्योग प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस प्रतिनिधि मंडल में कल्पना मुर्मू सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव उद्योग विभाग झारखंड अरवा राजकमल, निदेशक उद्योग सुशांत गौरव, मुख्यमंत्री के निजी सलाहकार अजय कुमार सिंह के साथ अन्य विशिष्ट लोग शामिल होंगे.यह आधिकारिक यात्रा इस्पात और धातु, ऊर्जा (पारंपरिक और नवीकरणीय), उन्नत विनिर्माण और बुनियादी ढाँचे के विकास सहित अपने सबसे गतिशील क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करने की राज्य की व्यापक रणनीति का हिस्सा रहेगी.