न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांके स्थित ग्रीका बार रेस्टोरेंट में बाउंसरों के द्वारा एक युवक के साथ मार पीट की गई है. युवक का नाम प्रियांशु जायसवाल बताया जा रहा है. मारपीट में युवक का एक पैर टूट गया है और सिर में काफी चोट आई है. युवक का कहना है कि जन्मदिन मनाने अपने दोस्तों के साथ ग्रीका गया था. जहां, बार बंद होने का नाटक कर बाउंसरों द्वारा उसे पीटा गया.
इस मामले को लेकर युवक के पिता ने गोंदा थाना में मामला दर्ज कराया है. प्रियांशु के पिता ने कहा कि मेरे बच्चे के साथ इंसाफ होना चाहिए. मेरे बच्चे को सीढ़ी से फेंक दिया गया, जिससे उसका पैर भी टूटा. बता दें कि राजधानी में बार, रेस्टोरेंट में बाउंसरों को लेकर आए दिन घटना घटती है. बार वाले खुलेआम 12 बजे के बाद भी शराब को परोसते हैं.