संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखण्ड में इन दिनों चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. रविवार की रात्रि गावां प्रखंड के पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा गांव से तीन किसान के ट्रैक्टर से अज्ञात चोरों ने बॉक्स को तोड़कर बैटरी की चोरी कर ली. इस बाबत वाहन मालिक रामु महतो, सुरेश साव व सकलदेव प्रसाद यादव ने बताया कि उनका ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था. लेकिन रविवार की रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रैक्टर में लगे बॉक्स का ताला तोड़कर उससे बैटरी की चोरी कर ली गई.
वाहन मालिकों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है अज्ञात चोर आए दिन गांव तथा अगल-बगल में छोटी-बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इधर थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर से बेट्री चोरी की कोई आवेदन नही आया. क्षेत्र में चोरी को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार गश्ती कर रहे है. बहुत जल्द चोरों को पकड़कर जेल भेजने का काम करेंगे.