न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का अंतिम रिजल्ट जारी कर कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट ( upsc.gov.in ) पर देख सकते हैं. इस परीक्षा में प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे ने AIR रैंक 1 हासिल किया है. जबकि हर्षिता गोयल ने दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. शाह मार्गी चिराग (4), आकाश गर्ग (5), कोमल पुनिया (6), आयुषी बंसल (7), राज कृष्ण झा (8), आदित्य विक्रम अग्रवाल (9) और मयंक त्रिपाठी (10) शीर्ष 10 में शामिल हैं. झारखंड की बात करें तो बरही की रहने वाली आस्था शरण ने 354 वां रैंक हासिल किया. वहीं, चंदनकियारी प्रखंड के तियारागांव निवासी, अखबार विक्रेता राम प्रसाद महतो के सुपुत्र राजकुमार महतो ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 557वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.