Saturday, Apr 19 2025 | Time 06:44 Hrs(IST)
झारखंड


करीब 150 साल पहले रांची नाम का अस्तित्व ही नहीं था, आज पूरे देश में हो चुका है प्रसिद्ध, ये है Ranchi का इतिहास..

आज के 12 लाख आबादी वाला शहर रांची की सड़के कभी हुआ करती थी वीरान, अचानक कैसे बदला रांची?
करीब 150 साल पहले रांची नाम का अस्तित्व ही नहीं था, आज पूरे देश में हो चुका है प्रसिद्ध, ये है Ranchi का इतिहास..

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- जब आप महिलाओं के पीठ पर छोटे बच्चे बंधे हुए देखेंगे और सिर पर सामानों की पोटली दिखेगी तो आप समझ जाइए कि आप रांची पहुंच चुके हैं. 100 साल पुरानी बात हो या फिर 100 साल आगे की ये पहचान रांची की बनी रहेगी. आज भी आप यहां बाजार में सब्जी बेचती हुई महिला के सर पर गठरी बंधा हुआ व पीट पर बच्चे देख सकते हैं. वैसे रांची नाम की उत्पत्ति कहीं स्पष्ट नहीं है, माना जाता है कि रांची का नाम मुंडारी के अरंची नाम से पड़ा है. मुंडारी में अरंची को हल जोतने के सामान को कहा जाता है. कहीं कहीं कहा जाता है कि रांची का नाम रिची नाम की पक्षी के नाम पर पड़ा है. रिची पक्षी का बसेरा पहाड़ी मंदिर के आसपास था. 1845 तक कहा जाता है कि रांची क्षेत्र की प्रशासन लहरदगा से चलता था. वहीं अंग्रेजी हूकूमत ने किशुनपुर नाम के एक गांव को लोहरदगा से अलग कर दिया था. बाद में किशुनपुर को ही रांची में बदल दिया गया. 100 साल पुराने इस शहर की तस्वीर देखेंगे तो पता चलेगा कि जिस शहर की आबादी आज 12 लाख से भी अधिक है उस जमाने में इस शहर में कुछ हजार लोग ही रहा करते हैं. आज रांची के जिस रोड में पैदल चलना मु्स्किल है वहीं 100 साल पहले 1 आदमी भी दिखना मुश्किल था. लोहरदगा से जब किशुनपुर को अलग किया गया उस समय रांची में कोई जगह नहीं था केवल दो-चार गांव था उसमें से चुटिया, सिरमटोली, पिठौरिया व पत्थलकुदवा शामिल है. आधिकारिक रुप से 1899 को रांची जिला बना. 

 

150 साल पहले नहीं था कुछ कारखाना

रांची शहर के एक निवासी बताते हैं कि देश की आजादी तक इस शहर का कोई स्वरुप नहीं था. चुटिया और बहु बाजार मुख्य केंद्र के रुप में जाना जाता था. ब्रिटिशकाल में बंगाली समुदाय के लोग थपड़खाना और कांके रोड में बस गए थे. पुरानी रांची को नई रांची बनाने में बंगाली समुदाय का बहुत बड़ा रोल रहा है. शिक्षाविद व डॉक्टर की बात करें तो इसकी अहम भुमिका रही है. इसका साथ ही गुजरात के भी लोग आजादी से पहले रांची में बड़ी संख्या में रहते थे. लेकिन दुर्ग भिलाई में कल कारखाने खुलने की वजह से वे लोग वहां जाकर बस गए. करीब 150 साल पुरानी बात करें तो यहां किसी प्रकार का कोई उद्धोग धंधा नहीं था. सरकारी नौकरी भी सीमित थी. प्रायवेट सेक्टरों में भी नौकरियों के लाले पड़े थे. पूरी की पुरी अर्थव्यवस्था व्यवसाय व कृषि पर निर्भर थी. 

 

सीआईपी पूरे देश में है प्रसिद्ध

शहर में अलग-अलग पेशा के कई स्थाई केंद्र भी य़े. ज्वेलरी, लोहा, हार्डवेयर, किराना, कपड़ा इन सब का केंद्र अपर बाजार में था. भवन निर्माण के लिए चूना का प्रयोग किया जाता था. चूना का भट्टा पहाड़ी मंदिर के पीछे व कोकर में था. चुना व नील का सबसे बड़ा व्यपार दुर्गा मंदिर के पीछे व चर्च रोड में था. 

काली मंदिर व चर्च रोड कांसा व पीतल के बिक्री के लिए प्रसिद्ध था. प्रमुख स्वास्थय केंद्र के लिए सदर अस्पताल को बेहतर माना जाता था. यहां झालिदा व पूरुलिया तक के लोग इलाज करवाने आते थे. मानसिक रोगी के लिए कांके की सीआईपी पूरे देश में प्रसिद्ध थी जो आज भी है. अपर बाजार में नस बैठाने वाले व चांदसी दवाखाना का दुकान होता था. पिठौरिया में स्वर्णकारों और कुर्मी महतों की संख्या ज्यादा थी. 

 

100 साल पहले न पढ़ाई था न हीं स्वास्थय सुविधा

1790 के बाद झारखंड के कई इलाके में इसाई मिशनरियों का प्रवेश हो चुका था. ये मिशनिरी अपने धर्म के प्रचार के साथ-साथ सूदूवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थय व शिक्षा को बढ़ावा दे रही थी. रांची में इनकी ओर से कई स्कूल कॉलेज स्थापित किए गए थे. इसी से रांची धीरे धीरे शिक्षा का केंद्र बन गया. आज से 100 साल पहले आदिवासियों के लिए पढ़ाई लिखाई का कोई महत्व नहीं था पर अब इनकी सोच में बदलाव आया है. अब इनकी तीन चार पीढ़ी पढ़ चुकी है. अब वे लोग भी शिक्षा के महत्व को समझने लगे हैं. 2000 को झारखंड गठन के बाद रांची के स्वरुप में तेजी से बदलाव आने लगा. अब तो पड़ोसी जिला रामगढ़, खूंटी तक आबादी का विस्तार होते जा रहा है. शहर की आबादी बढ़ने से यातायात व्यवस्था में भी प्रभाव पड़ा है. अधिकांश शहरो में लोगों को सड़को में जाम के वजह से जूझना पड़ता था. फिलहाल रांची में कई फलाई ओवर बन रहे हैं जिसमें से एक दो बनकर भी तौयार हो गए हैं. इससे रांची शहर में और भी आधुनिक परिवर्तन की उम्मीद है. 


 

 

 

 

अधिक खबरें
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधायक सीपी सिंह पर कार्रवाई की मांग
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 9:04 AM

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिए रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह की शिकायत दर्ज कराई है. हाल के दिनों में सीपी सिंह द्वारा मुस्लिम समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर शमशेर आलम ने स्पीकर से शिकायत कर सीपी सिंह पर करवाई की मांग की गई है.

19 अप्रैल को राज्य के सभी जिला केन्द्रों पर विहिप का आक्रोश प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर दिया जाएगा ज्ञापन
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 8:17 PM

विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत एवं प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वक़्फ़ अधिनियम के बहाने से पश्चिम बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा और दंगों द्वारा हिंदुओं का उत्पीड़न बड़े स्तर पर चल रहा है. हजारों की संख्या में पीड़ित हिंदू परिवार अपने ही राज्य में निर्वासित होने पर विवश हुए हैं.

हटाये जाएंगे रिम्स में कार्यरत 200 होमगार्ड, प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड की होगी तैनाती
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 7:25 PM

रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रिम्स में कार्यरत 400 होमगार्ड जवानों की संख्या घटाकर आधी कर दी जाएगी. इनकी जगह अब प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए जाएंगे. इस फैसले के बाद होमगार्ड जवानों में भारी नाराजगी है. उन्होंने इसे गलत बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. होमगार्डों का कहना है कि वे पूरी तरह से सक्षम हैं और सभी शारीरिक मापदंडों को पार कर बहाल हुए हैं. उन्होंने मंत्री से यह फैसला वापस लेने की मांग की है. होमगार्ड जवानों ने यहां तक कह दिया कि स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स के साथ उनकी दौड़ कराई जाए. अगर वे हार जाएं तो वे खुद रिम्स की ड्यूटी छोड़ देंगे.

गोड्डा में सरकारी सभा भवन का छत गिरने से एक बच्चे की मौत, तीन घायल
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 6:52 PM

गोड्डा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है.गोड्डा प्रखंड के रमला गांव में सरकारी सभा भवन की छत गिरने से क बच्चे की दर्दनाक मौत और तीन बच्चे घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे सरकारी सभा भवन की छत के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान भवन का छत गिर गया और बच्चे इसकी चपेट में आ गए. घायल बच्चों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को भागलपुर रेफर कर दिया गया.

स्पेन में औद्योगिक और ऊर्जा निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए CM हेमंत सोरेन करेंगे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 6:27 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखंड और स्पेनिश उद्यमों के बीच औद्योगिक और ऊर्जा के क्षेत्र को मजबूत करने के रणनीतिक प्रयास में 19 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 तक स्पेन में एक वरिष्ठ सरकारी और उद्योग प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस प्रतिनिधि मंडल में कल्पना मुर्मू सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव उद्योग विभाग झारखंड अरवा राजकमल, निदेशक उद्योग सुशांत गौरव, मुख्यमंत्री के निजी सलाहकार अजय कुमार सिंह के साथ अन्य विशिष्ट लोग शामिल होंगे.यह आधिकारिक यात्रा इस्पात और धातु, ऊर्जा (पारंपरिक और नवीकरणीय), उन्नत विनिर्माण और बुनियादी ढाँचे के विकास सहित अपने सबसे गतिशील क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करने की राज्य की व्यापक रणनीति का हिस्सा रहेगी.