न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार ACB की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को एसीबी की टीम ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. पलामू प्रमंडल की एसीबी ने आज सुबह रोशन कुमार बख्शी को 50 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा. उन्हें पूछताछ के लिए पलामू ले जाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासनिक अधिकारी ने मांगी थी 50000 रुपये की रिश्वत
बता दें कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ने सप्लायर से 50000 रुपये की घूस की मांग की थी, जबकि सप्लायर ने घूस देने से इनकार कर दिया. इसके बाद सप्लायर ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर एसीबी पलामू प्रमंडल के एसपी अंजनी अंजन ने मामले की जांच की, जिसमें घूस मांगने की पुष्टि हुई.
इसके परिणामस्वरूप, एसीबी की टीम ने प्रशासनिक अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम रोशन कुमार बख्शी को अपने साथ लेकर पलामू गई, जहां उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारी के खिलाफ लगातार मिलती थीं शिकायतें
बताते चले कि पलामू एसीबी के एसपी का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिलती थीं. वहीं, आज एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. एसपी ने स्पष्ट किया कि रिश्वत लेने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.