नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: जिले में अंधविश्वास के नाम पर वृद्ध महिला की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. बसिया अनुमंडल के कुरकुरा थाना अंतर्गत डायन होने के शक में बुधवार को 55 वर्षीय एक महिला की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार, कुरकुरा थाना अंतर्गत कुल्लु बुरु गया टोली गांव निवासी इतवारी (55 वर्षीय) मुण्डाईन करीब सुबह 6:00 बजे जब अपने घर से अपने खेत की ओर निकली तभी उसी के गांव के (24 वर्षीय) युवक सुनील आइन्द ने टांगी से उसके सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी.
जिसकी सूचना कुरकुरा थाना प्रभारी मनीष पूर्ति को मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, कुरकुरा थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर अपराधी को पकड़ लिया गया एवं बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में लेकर गुमला न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया.