झारखंड » रांचीPosted at: मार्च 27, 2025 बुढ़मू के उमेडंडा सरदार मोड़ के पास सोसई उमेडंडा मुख्य सड़क पर दुर्घटना, मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल
न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: बुढ़मू के उमेडंडा सरदार मोड़ के पास सोसई उमेडंडा मुख्य सड़क पर एक दुर्घटना गुरूवार 10 बजे हुई. ट्रेक्टर और टर्वो के अचानक रुकने से पीछे से आ रही मोटरसाइकिल टकरा गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार सनूप साहू कैंबो निवासी को गहरी चोट लगी और वह बेहोश हो गया. उनके पिता रामबिलास साहू सुरक्षित हैं. आसपास के लोगों की मदद से पिता-पुत्र को सड़क से उठाकर उमेडंडा के चिकित्सक के पास ले जाया गया और स्थानीय चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा हैं. वहीं पिता ने बताया हमलोग कैंबो से आ रहे थे और उमेडंडा बैंक जा रहे थे. इसी दौरान अचानक टर्वो रूकी और हमलोग टक्करा गये.