न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर रैंप विवाद अब और भी ज्यादा गंभीर होता जा रहा हैं. आदिवासी समाज के विरोध की अंदेशा को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
सरहुल पर्व से पहले प्रशासन ने निकाला अस्थायी समाधान
सरहुल पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के तहत 30 फीट रैंप को तोड़ दिया गया हैं. हालांकि, आदिवासी समाज परमानेंट सॉल्यूशन की मांग पर अड़े हुए हैं.
सरहुल को लेकर इलाके में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम का जायजा लेने के लिए एसएसपी सह DIG सिरमटोली फ्लाईओवर के पास पहुंचे. इसके अलावा केंद्रीय सरना स्थल और फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले सड़क को बैरीकेट लगाकर सील किया गया हैं. रांची एसएसपी ने कहा कि पर्व त्यौहार को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए जा रहे हैं. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही हैं. अब लोग हर्षौल्लास के साथ पर्व त्यौहार मना सकते हैं.