झारखंडPosted at: दिसम्बर 08, 2024 रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से रंगदारी मांगने का आरोपी धराया, बेटी के प्रेमी से बदला लेने के लिए किया था मैसेज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख को रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी मिन्हाजुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिन्हाजुल अंसारी ने ही रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को रंगदारी से संबंधित मैसेज किया था. उसने अपनी बेटी के प्रेमी से बदला लेने के लिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को मैसेज किया था.
बता दें कि मिन्हाजुल की बेटी को उसके प्रेमी मोइज ने मोबाइल दिया था. प्रेम संबंध की जानकारी मिलने के बाद मिन्हाजुल ने मोइज से बदला लेने के लिए उस मोबाइल से मैसेज किया था. मिन्हाजुल मोइज को मामले में फंसाना चाहता था और इसी इरादे से उसने साजिश रची थी. पुलिस की जांच और पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल आरोपी दिल्ली पुलिस के हिरासत में है. जांच जारी है.