सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पीटीपीएस जनता नगर जियाडा भूमि पर अतिक्रमन के विरुद्ध सोमवार की शाम को प्रशासन का बुलडोजर चला. जिसका कॉलोनी वासी और ग्रामीणों ने विरोध किया. प्रशासन की ओर से जियाडा भूमि में वर्षों पहले बने खंडहरनुमा बेकार आवासों को जेसीबी मशीन से गिराया जा रहा है. इस दौरान कॉलोनीवासियों को सूचना मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और दर्जनों कॉलोनीवासी पहुंचे और प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान का जमकर विरोध किया.
इस दौरान कॉलोनी वासियों ने पुलिस और प्रशासन से अपनी मांगे भी रखी. इस संबंध में उपस्थित पदाधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार जियाडा भूमि से अवैध कब्जा हटाने का आदेश प्राप्त हुआ है. इस कारण अवैध कब्जा हटाया जा रहा है. दूसरी ओर इसकी जानकारी होने पर विधायक अंबा प्रसाद भी पहुंची. उन्होंने लोगों से कहा कि वह किसी को बेघर नहीं होने देंगे. मौके पर पतरातू अंचल अधिकारी सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अमित भगत, पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता सहित पुलिस बल शामिल थे. साथ ही कांग्रेस के कई नेता, मुखिया प्रीति झा सहित कालोनी के दर्जनों महिला और पुरुष उपस्थित थे.