छोटानागपुर प्रमंडल के तहत आने वाले रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा के आवासीय स्कूलों में होगा एडमिशन
न्यूज11 भारत
रांची: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित 28 अनुसूचित जन-जाति आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का एडमिशन होगा. वर्ष 2022-2023 के रिक्ति के अनुसार प्रथम कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन प्रपत्र संबंधित विद्यालय से प्रत्येक कार्य दिवस में 10.00 बजे से 3.00 बजे प्राप्त किया जा सकता है. छोटानागपुर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले इन स्कूलों में एडमिशन को लेकर उप निदेशक कल्याण (दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल) की ओर से सूचना जारी की गई है.
नामांकन के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2022 निर्धारित है. उप निदेशक कल्याण की ओर से यह भी कहा गया है कि बिरसा आवासीय उच्च विद्यालय, उलिहातु में प्रथम वर्ग में 40 छात्रों का नामांकन होगा. जिसमें 10 बच्चे उलिहातु गांव के और 30 बच्चे अड़की प्रखंड के विभिन्न गांव के होंगे.
7 मार्च को होगी परीक्षा, 25 मार्च तक लेना होगा एडमिशन
प्रथम कक्षा में नामांकन के लिए मौखिक परीक्षा 7 मार्च 2022 को संबंधित स्कूल में प्रातः 11.00 बजे से होगी. चयनित छात्र/छात्राओं की सूची स्कूल के सूचना पट पर प्रकाशित की जाएगी. चयनित स्टूडेंट्स को 25 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से एडमिशन कराना होगा. इसके बाद प्रतीक्षा सूची का 31 मार्च को नामांकन होगा.
गरीबी रेखा से नीचे के स्टूडेंट्स का ही होगा एडमिशन
इन स्कूलों में एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के गरीबी रेखा से नीचे के स्टूडेंअस का ही एडमिशन होगा. आवेदक को बीपीएल परिवार के होने का प्रमाण पत्र या आय प्रमाण पत्र अपने आवेदन पत्र में जमा करना अनिवार्य होगा. आवेदक को झारखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
रांची
- अनुसूचित जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, कमड़े.
-अनुसूचित जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, बुंडू.
-टाना भगत अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, सोनचीपी.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय,बारीडीह,रांची.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय,तमाड़.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मघ्य विद्यालय,अमनबुरू.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, ओरमांझी पिस्का.
खूंटी
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, कुन्दी.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय,हूंट, अड़की.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मघ्य विद्यालय, तपकरा.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मघ्य विद्यालय, डोम्बारी.
-बिरसा आवासीय बालक उच्च विद्यालय, उलीहातु.
गुमला
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, सखुआपानी.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, जोभीपाट.
-टाना भगत अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, चापाटोली.
-टाना भगत अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, घाघरा.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, डोकापाट.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका मघ्य विद्यालय, चौरापाट.
-आदिम जन-जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय,जेहनगुटुवा. (एनजीओ द्वारा संचालित)
-आदिम जन-जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय, महेशपुर, चैनपुर. (एनजीओ द्वारा संचालित)
-आदिम जन-जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय, तुसगाँव, बिशुनपुर. (एनजीओ द्वारा संचालित)
लोहरदगा
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय,किस्को.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका मघ्य विद्यालय,लोहरदगा.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय,पेसरार.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, तुयुमुपाट.
-टानाभगत अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, बमनडीहा.
सिमडेगा
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, हाटिंगहोड़े.
-अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका मघ्य विद्यालय,सेवई.