झारखंडPosted at: फरवरी 11, 2025 अवैध अफीम की खेती का हवाई सर्वेक्षण शुरू, विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से हो रही मॉनिटरिंग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस ने अवैध अफीम की खेती के खिलाफ हवाई सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. ड्रोन के माध्यम से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है. अफीम की खेती को नष्ट करने के कार्य की भी ड्रोन से मॉनिटर किया जा रहा है. पुलिस रांची के नामकुम, बुंडू, तमाड़ और दशम फॉल थाना क्षेत्र में ड्रोन के जरिए अफीम के खेतों की पहचान में जुटी हुई है. विनष्टीकरण का कार्य करने के साथ-साथ अतिरिक्त क्षेत्रों की पहचान की जा रही है.