न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की जासूसी का मामला सामने आने के बाद झारखंड की सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर झामुमो पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं जासूसी के मामले में स्पेशल ब्रांच के दो इंस्पेक्टर को दिल्ली की चाणक्यपुरी पुलिस ने हिरासत में लिया है. असम के सीएम व झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि स्पेशल ब्रांच के आईजी प्रभात कुमार के कहने पर दोनों सब इंस्पेक्टर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की जासूसी कर रहे थे. दोनों ने दिल्ली के ताज होटल में रूम ले रखा था. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे एक शख्स के निर्देश पर पूरा खेल चल रहा था.
तीसरा शख्स कौन ?
जासूसी का मामला प्रकाश में आने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि पकड़े गये स्पेशल ब्रांच के दोनों सब इंस्पेक्टर कौन हैं? सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं. वहीं ये बात भी सामने आ रही है कि दोनों सब इंस्पेक्टर के अलावा एक और शख्स भी मौजूद था. अब सवाल है कि आखिर वह तीसरा शख्स कौन था?
चाणक्यपुरी थाना में जासूसी को लेकर लिखित शिकायत
दिल्ली के चाणक्यपुरी थाना में आप्त सचिव के रूप में नियुक्त गुरु प्रसाद महतो ने जासूसी को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराया है. अपने FIR में उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंपाई सोरेन का 27 और 28 अगस्त को दिल्ली का दो दिवसीय दौरा था. इस दौरान दो लोगों के द्वारा गोपनीय तरीके से उनकी जासूसी कर रहे थे और उनके कार्यक्रम का फोटो और वीडियो बना रहे थे. ये मामला काफी संदिग्ध है. इसी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं इस मामले पर अभी कोई भी कुछ बोलने से बच रहे हैं. इधर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 30 अगस्त को रांची आने पर वे इसकी शिकायत झारखंड के राज्यपाल से भी करेंगे.