झारखंडPosted at: अक्तूबर 09, 2024 चार साल बाद नाबालिग को मिला न्याय, दोषी को 20 साल की सजा
चार साल बाद नाबालिग को मिला न्याय
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: साल 2020 में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसमें दुष्कर्म के दोषी बेड़ो निवासी प्रभुनाथ लोहरा उर्फ टुप्पा लोहरा को अब जाकर पोक्सो कोर्ट ने सजा सुना दी है. चार साल के बाद नाबालिग बच्ची को आखिरकार न्याय मिल गया है. जानकारी के लिए बता दें, पोक्सो कोर्ट ने दोषी प्रभुनाथ लोहरा को 20 साल की कैद की कड़ी सजा सुनाई है. इसके अलावा दोषी प्रभुनाथ पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. पोक्सो के विशेष न्यायाधीश आसिफ इकबाल की कोर्ट में दोषी प्रभुनाथ लोहरा को अपराधी करार करते हुए उन्होंने सजा सुनाई गई. जानकारी के लिए बता दें, साल 2020 में दोषी प्रभुनाथ लोहरा ने खेल रही 12 वर्ष की बच्ची को एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म के बाद प्रभुनाथ लोहरा ने उसे ते बात किसी को भी बताने से मना किया था. उसने पीडिता बच्ची को कहा था कि यदि वो किसी को ये बात बताएगी तो वह उसे जान से मार देगा. जिसके बाद बच्ची ने हिम्मत जुटाते हुए इस घटने की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद उसकी मां ने 27 मई 2020 को दोषी प्रभुनाथ लोहरा के खिलाफ बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
ये भी पढे: एसडीओ, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर ने विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण