देश-विदेशPosted at: अप्रैल 17, 2025 मच्छर मारने के बाद रखती है उसका हिसाब-किताब, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दुनिया में रहने वाले हर शख्स के अपने-अपने शौक होते हैं. एक ऐसा ही युनिक शौक सोशल मीडिया में काफी तहलका मचा रहा है. हाल ही में एक लड़की की अजीबोगरीब शौक से लोग हैरत में आ गए हैं. असल में कंटेंट क्रियेटर अकांक्षा नाम की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है अपनी ही बहन का एक चौंकाने वाला खुलासा की है, अपनी बहन के बारे में बताया कि वो हर उस मच्छर का हिसाब रखती है जिसे वो मारती है. और हां वो मच्छरों को मार कर उसका नाम भी देती है. वायरल वीडियो में अकांक्षा कहते हुए दिख रही है कि ये है मेरी बहन और आप यकीन नहीं करेंगे कि इसका शौक क्या है. ये हर उस मच्छर का रिकार्ड रखती है जिसे ये मारती है. फिर कैमरा घुमाकर एक सफेद शीट दिखाती है जिसपर मच्छर की मौत की डिटेल लिखी रहती है. इसमें नाम समय लोकेशन सारा कुछ लिखा हुआ मिलता है. एक मच्छर का नाम रमेश रखा गया था जिसे किचेन में मारा गया था. ऐसे ही कई तरह के मच्छरों की डायरी मेंटेन की गई थी. वीडियो को 8 मिलियन बार देखा जा चुका है. करीब लाखों लोगों ने इसपर लाइक शेयर व अपना कमेंट किया है. कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है, एक ने लिखा है नेक्स्ट लेवल हॉबी, किसी ने लिखा द रीयल डेथ नोट्स.