न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का अंतिम रिजल्ट जारी कर कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (
upsc.gov.in ) पर देख सकते हैं. UPSC का फाइनल रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है. यह लिस्ट संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध है. इस परीक्षा में प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे ने AIR रैंक 1 हासिल किया है.
1,009 उम्मीदवारों का चयन
वहीं, कुल 1,009 उम्मीदवारों को विभिन्न प्रतिष्ठित सेवाओं में नियुक्ति के लिए चुना गया है. चयनित उमीदवारों की नियुक्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A और B) के पदों पर की जाएगी. इनमें सामान्य वर्ग से 335, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से 109, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 318, अनुसूचित जाति (SC) से 160 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 87 उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं, दिव्यांग श्रेणी से 45 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.