Tuesday, Apr 29 2025 | Time 03:12 Hrs(IST)
झारखंड


सुदेश महतो से मुलाकात के बाद बोले असम के सीएम हिमंता, आजसू हमारा बहुत महत्वपूर्ण घटक, साथ लड़ेंगे चुनाव

सुदेश महतो से मुलाकात के बाद बोले असम के सीएम हिमंता, आजसू हमारा बहुत महत्वपूर्ण घटक, साथ लड़ेंगे चुनाव

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के अध्यक्ष सुदेश महतो से मुलाकात की. सरमा ने कहा, "आजसू हमारा बहुत महत्वपूर्ण घटक है, हमने अभी सुदेश से मुलाकात की और बातचीत की. सब कुछ ठीक है, हम चुनाव अच्छे से लड़ेंगे." उन्होंने रांची में पूर्व राज्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के आवास पर भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही, विधायक अमित मंडल भी मौजूद थे. 

 

झारखंड में BJP सरकार बनाएंगे

इससे पहले 2 अगस्त को झारखंड दौरे के दौरान सरमा ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए भाजपा को चुनाव जीतना चाहिए. आगामी चुनावों के लिए झारखंड में भाजपा के सह-प्रभारी सरमा ने कहा, "मैंने पार्टी के कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह देखा और उन्होंने पुष्टि की है कि हम चुनाव जीतेंगे और झारखंड में अपनी सरकार बनाएंगे. जीतने का मंत्र केवल 24 घंटे काम करना है, झारखंड में बेहतर भविष्य के लिए, हमें झारखंड में विधानसभा चुनाव जीतना होगा. हम जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे." 

 


 

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा झारखंड के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने 'बांग्लादेशी घुसपैठियों' पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया. सरमा ने यह भी बताया कि आदिवासी परिवारों को उनकी जमीन वापस दिए जाने के अदालती आदेश के बावजूद प्रशासन इस बारे में कोई आवश्यक कदम नहीं उठा रहा है. गौरतलब है कि झारखंड में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. मौजूदा झारखंड विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त होगा और चुनाव आयोग (ईसी) ने विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है. 2019 में, झामुमो ने कांग्रेस और लालू प्रसाद की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ा और 81 सदस्यीय सदन में सैंतालीस सीटों के साथ आरामदायक बहुमत हासिल किया.

 


 

 
अधिक खबरें
भारतीय दूतावास ने की भारी चूक, ईरान में हुई थी झारखंड के युवक की मौत, एक महीने बाद भेजा यूपी के युवक का शव
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:45 PM

ईरान स्थित चरक बंदरगाह जलपोत शिप रासा IMO में तैनाती के दौरान एक हादसे में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत तरतरा गांव के युवक मरीन इंजीनियर अहलाद महतो की मौत हो गई थी. इसके अलावा इस हादसे में उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक मरीन इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह की भी मौत हो गई थी. इसके बाद दोनों के पार्थिव शरीर को भारत लाए जाने के लिए दोनों के परिजनों ने एक महीने तक इंतजार किया. ऐसे में रविवार 27 अप्रैल को अहलाद नंदन महतो के पार्थिव शरीर उसके परिजन कोलकाता एयरपोर्ट लेने पहुंचे. ऐसे में अहलाद का पार्थिव शरीर विमान से मध्य रात्रि कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा. इसके बाद सोमवार 28 अप्रैल को उसके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तरतरा लाया गया. उस समय वहां काफी लोग मौजूद थे. लेकिन गांव के लाल के अंतिम दर्शन के लिए इन्तजार कर रहे लोगों का हौसला पस्त हो गया.

बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर एरोड्रम समिति की बैठक, आपातकालीन तैयारियों की हुई समीक्षा
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:45 PM

झारखंड सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में आज रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर एरोड्रम समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य हवाई अड्डे की सुरक्षा, परिचालन समन्वय और आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा करना और उन्हें मजबूत करना था. इस बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), बीसीएडी, सीआईएसएफ, राज्य पुलिस, एयरलाइंस और अन्य प्रमुख हितधारकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. चर्चा में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया गया.

वार्ड 6 स्थित बांधगाड़ी में हुई रांची सिटीजन फोरम की बैठक, उपस्थित लोगों ने बताई अपने वार्ड की समस्या
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:21 PM

रांची नगर निगम के वार्ड 6 स्थित बांधगाड़ी में रांची सिटीजन फोरम की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें वहां के स्थानीय निवासी उपस्थित हुए और पदाधिकारियों को बताया कि वार्ड 6 की सबसे बड़ी समस्या है जल जमाव, और बरसात के दिन में तो स्थिति बहुत ही दयनीय हो जाती है. पिछले वर्ष जल जमाव के कारण बचाव राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा था.

स्मार्ट सिटी को और भी स्मार्ट बनाने की दिशा में तेज़ी से काम होगा: सुदिव्य कुमार
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:09 PM

झारखण्ड के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने राँची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड और ग्रेटर राँची डेवलपमेंट अथॉरिटी की समीक्षा बैठक. मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिष्ठापित कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर की उपयोगिता को बढ़ाते हुए पूरे रांची शहर और नव निर्मित एबीडी (Area Based Development) क्षेत्र की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. साथ ही, एबीडी क्षेत्र के रख-रखाव की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाया जाए ताकि स्मार्ट सिटी का स्मार्टनेस बरकरार रहे. सोमवार, 28 अप्रैल को नेपाल भवन स्थित कार्यालय कक्ष में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (RSCCL) की योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार ने यह निर्देश दिये. बैठक में उन्होंने स्मार्ट सिटी क्षेत्र में जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, प्लॉट म्यूटेशन, स्ट्रीट लाइट ऑटोमेशन सहित विभिन्न पहलुओं पर भी विशेष निर्देश दिए.

अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना एवं Eastern Zonal Council की 27वीं बैठक को लेकर DC ने की बैठक, तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 9:38 PM

03 मई को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम एवं 10 मई को होटल रैडिसन ब्लू में निर्धारित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (Eastern Zonal Council) की 27वीं बैठक के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने महत्वपूर्ण बैठक की. जिला स्तर पर बैठक के सफल संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त द्वारा अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.