न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अनुराग गुप्ता ने 29 नवंबर को पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (DGP) का पदभार ग्रहण किया. पदभार लेने के बाद अनुराग गुप्ता ने जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस को संवेदनशील रहने की जरूरत है. पुलिस का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराधों पर नियंत्रण रखने और समाज में शांति और विश्वास बनाये रखना है.
उन्होंने झारखंड को अपराध मुक्त और सुरक्षित राज्य बनाने पर जोर
अनुराग गुप्ता ने कहा कि जनता के बीच विश्वास और संवाद को मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी नागरिकों के साथ निष्पक्षता और समानता का व्यवहार एवं पीड़ित को त्वरित न्याय पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. विशेष तौर पर महिला, बच्चों और कमजोर वर्गो की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने साईबर / संगठित अपराधों एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अलग से पुलिस की टीम बनाकर तकनीकी संसाधनों आदि का प्रयोग करते हुए सार्थक प्रयास सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने झारखंड को अपराध मुक्त और सुरक्षित राज्य बनाने की बात कही.
ये रहे मौजूद
अनुराग गुप्ता के पदभार ग्रहण के दौरान पुलिस महानिदेशक मुख्यालय आरके मल्लिक, अपर पुलिस महानिदेशक अभियान डॉ संजय आनन्दराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक आधुनिकीकरण एवं प्रशिक्षण सुमन गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक अभियान अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन पंकज कम्बोज, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण अन्नेपु विजयालक्ष्मी, पुलिस उप-महानिरीक्षक झारखंड जगुआर इन्द्रजीत महथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक विशेष शाखा कार्तिक एस, पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्मिक नौशाद आलम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.