न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: राम लला नगरी अयोध्या में हर बार की तरह दीपोत्सव को बेहद भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन, इस बार यह उत्सव और भी ज्यादा खास होगा क्योंकि प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव है. इस बार दीप जलाने का नया रिकॉर्ड बनेगा. जहां पिछले साल लगभग 21 लाख दीये जलाए गए थे. वहीं इस बार 25 लाख दीयों से अयोध्या नगरी जगमगा उठेगी.
अवध नगरी में इस बार दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. एक ओर जहा यह उत्सव पहले से ज़्यादा भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी की गई है वहीं दीये जलाने का अपना ही रिकॉर्ड टूटने को है. इस बार सरयू के तट के साथ सभी घाटों पर 25 लाख दीये जलाकर अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे है.
कब से शुरू होंगी तैयारियां
बता दे की इस बार के दीपोत्सव की तैयारिया सितंबर महीने से ही शुरू हो जाएंगी. वही अवध विश्वविद्यालय ने दीपोत्सव को लेकर नोडल अधिकारी को नियुक्त कर दिया है. प्रोफेसर एसएस मिश्रा है दीपोत्सव के नोडल अधिकारी. एक तरफ जहां दीयों की जगमगाहट से सरयू के घाट चमक उठेंगे तो वहीं दूसरी ओर उत्सव को और सुंदर बनाने के लिए लगभग 500 जगहों को आकर्षक बोर्ड से सजाया जाएगा.
इस बार के दीपोत्सव में 7 मैकेनाइज्ड टैबल्यू, कोरियोग्राफ्ट एरियल ग्रीन फायर क्रैकर शो, लेजर शो और कई आकर्षण शोस किए जाएंगे, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही अयोध्या शहर को सुंदर बनाने और सरयू के घाटों पर मिट्टी के दिए जलाने को लेकर सौंदर्यीकरण पर काम किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले पिछले साल दीपोत्सव में राम की पैड़ी समेत 51 घाटों पर कुल 21 लाख से ज्यादा दिए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था और इस बार पर्यटन विभाग ने अपने ही इस रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी कर रही है.