न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः गिरिडीह से लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने वाले आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी दिल्ली से रांची लौट गए है. रांची लौटने के बाद न्यूज11 भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'पार्टी की उम्मीद टूटी है. किसी सहयोगी दल के साथ इस तरह का सलूक नहीं होना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि 'इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा, पार्टी अध्यक्ष इसका जवाब देंगे. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि जिस प्रदेश में आगामी 4 महीने बाद चुनाव है ऐसे में किसी सहयोगी दल के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.'
आपको बता दें, झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें है जिसपर आजसू ने सिर्फ गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उसने इस सीट से जीत भी दर्ज की. CP चौधरी दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने हैं इस सीट पर उनका सामना जेएमएम के कद्दावर नेता मथुरा प्रसाद महतो से था. बता दें, आजसू एनडीए गठबंधन में है और बीजेपी का सहयोगी दल है.
बात करें केंद्र सरकार के नए मंत्रिमंडल की तो, झारखंड से अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ को मंत्री का पद दिया गया है. लेकिन गठबंधन में शामिल आजसू को एक भी सीट नहीं दी गई है. वहीं बात गठबंधन में शामिल दूसरे दलों की करें तो जदयू, एनसीपी समेत अन्य कई दलों के सांसदों को मंत्री बना दिया गया है. ऐसे में चर्चा तेज है कि आजसू को यह फैसला हजम नहीं हो रहा.