न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एके आजाद सेवा संस्थान का स्थापना दिवस रविवार को रीमिक्स फॉल में मनाया गया. इस अवसर पर ठाकुरगांव मंदना बगीचा के समीप संध्या 6 बजे वृद्ध असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया. संस्थान के पदाधिकारियों ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए घोषणा की कि आगामी 27 फरवरी को विश्व एनजीओ दिवस पर शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षण संस्थानों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष गुलशाद राजा, सचिव नौशाद अशरफ, कोषाध्यक्ष अली खान, मीडिया प्रभारी संजय कुमार साहू, संरक्षक निर्मल साहू, सहसंरक्षक शाकिर हुसैन, विनीता देवी, समीम दादा, मुदस्सर आलम , अशोक उरांव, कृष्ण महतो, शुक्रा उरांव, शान्ति देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.