राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
तमाड़/डेस्क: रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र सलगाडीह रिलांयस पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक ढाबे से तमाड़ पुलिस ने 32 वर्षीय युवक का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया. मृतक की पहचान पुंडिदीरी निवासी शष्टी कुमार दास के रुप में हुई. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक शष्टी कुमार दास सलगाडीह में ढाबे का संचालन करता था. सोमवार को होटल में काम करने वाले सभी कर्मीयों को छुट्टी कर दिया. बताया जाता है कि देर शाम से ही वह शराब पीने लगा और रात को अपने मित्रों को फोन कर आत्महत्या करने की जानकारी दे रहा था. लेकिन शराब पीने के कारण सभी को लगा वह मजाक कर रहा है. आखिरकार अहले सुबह शष्टी दास ने अपने ही ढाबे में रस्सी के सहारे फांसी में झुल कर आत्महत्या कर लिया.
फांसी लगाने से पहले अपने परिजनों को आत्महत्या करने के कारणों को अपनी मोबाईल में रिकॉर्ड किया और मोबाईल का पासवर्ड भी बता दिया था. उसने यह भी अपील किया कि उनका आत्महत्या करने में किसी का कोई दोष नहीं है. फिलहाल जानकारी मिलने पर तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव सहित मृतक के मोबाईल को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस मोबाईल की जांच पड़ताल कर रही है.