न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने पहले निर्णय लिया कि राज्य के स्कूल में 11:30 बजे तक छुट्टी दी जाए. पर आग उगलती इस गर्मी के बीच मंगलवार को शिक्षा विभाग की तरफ से एक और अधिसूचना जारी किया गया. इसमें 12 जून से लेकर 15 जून तक राज्य के सभी स्कूल में केजी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों की छुट्टी की घोषणा की गयी है.
शिक्षकों व स्कूल के स्टाफ की भी रहेगी छुट्टी
वहीं अधिसूचना जारी होने के बाद यह क्न्फ्यूजन पैदा हो गया कि छुट्टी केवल छात्रों के लिए है या सभी स्कूल के स्टाफ के लिए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राज्य के कुछ जिले के शिक्षकों के सोशल मीडिया में जिले के डीईओ का हवाला देकर कहा गया कि शिक्षकों को स्कूल आना है. पर ऐसा कोई आदेश शिक्षा विभाग के तरफ से जारी नहीं किया गया है. 12 जून से 15 जून तक छात्रों के साथ-साथ सभी शिक्षकों व स्कूल के स्टाफ की भी छुट्टी रहेगी. राज्य के शिक्षा सचिव ने साफ तौर पर कहा कि छात्रों के साथ शिक्षकों की भी 12 जून से लेकर 15 जून तक छुट्टी है. उन्हें स्कूल नहीं आना है. साथ ही उन्होंने कहा कि गलत अफवाह नहीं फैलायी जाए. गलत अफवाह फैलाने वालों पर विभाग कार्रवाई कर सकती है.