Wednesday, Apr 23 2025 | Time 00:15 Hrs(IST)
देश-विदेश


Ambedkar Jayanti 2025: आज ही के दिन हुआ दलितों को न्याय दिलाने वाले अंबेडकर का जन्म, जानिए उनके प्रेरणादायक विचारों के बारे में

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
Ambedkar Jayanti 2025: आज ही के दिन हुआ दलितों को न्याय दिलाने वाले अंबेडकर का जन्म, जानिए उनके प्रेरणादायक विचारों के बारे में

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: 14 अप्रैल का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हैं. आज ही के दिन भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक और दलितों के अधिकारों की आवाज रहे डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था. देशभर में आज उनकी 135वीं जयंती बड़े सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही हैं. 

 

कौन थे भीमराव अंबेडकर?

14 अप्रैल, 1891 में मध्य प्रदेश के महू नगर में जन्मे बाबा साहेब अंबेडकर ने बचपन से ही सामाजिक भेदभाव और छुआछूत जैसी कुरीतियों का डटकर सामना किया. उन्होंने कई कठिनाइयों के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी और इंग्लैंड की लंदन ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे संस्थानों से डॉक्टरेट की उपाधियां प्राप्त की. वे भारत के पहले कानून मंत्री बने और देश को ऐसा संविधान दिया, जो आज भी लोकतंत्र की रीढ़ बना हुआ हैं. उनका जीवन सिर्फ संविधान तक सीमित नहीं रहा बल्कि वे दलितों, महिलाओं और वंचितों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे.

 

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचार जो आज भी प्रासंगिक है:


  • धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए। मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता हैं.

  • जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए.

  • मैं किसी समाज की प्रगति को उसकी महिलाओं की प्रगति से मापता हूं.

  • यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए.

  • हिन्दू धर्म में विवेक, कारण और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई गुंजाइश नहीं हैं.

  • इतिहास बताता है कि जहां नैतिकता और अर्थशास्त्र के बीच संघर्ष होता है, वहां जीत हमेशा अर्थशास्त्र की होती है। निहित स्वार्थों को तब तक स्वेच्छा से नहीं छोड़ा गया है, जब तक कि मजबूर करने के लिए पर्याप्त बल न लगाया गया हो.

  • बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास भूल जाते हैं.

  • समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा.

  • यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा.

  • जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिये बेमानी हैं.


 

डॉ. अंबेडकर का जीवन सिर्फ शिक्षा या संविधान तक सीमित नहीं था, वह एक सामाजिक क्रांतिकारी थे. उन्होंने जीवनभर छुआछूत, जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लिया। उन्होंने दलितों, महिलाओं और वंचितों को आत्मसम्मान और अधिकार दिलाने के लिए अनेक आंदोलन चलाए.

 

इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि





 


 

यह भी पढ़े: मौसम का अलर्ट! झारखंड में इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी

 

अधिक खबरें
मतदाताओं के प्रतिकूल फैसले के बाद, भारत के चुनाव आयोग को समझौतावादी कहना बेतुका: भारत निर्वाचन आयोग
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 5:33 PM

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया है कि सभी भारतीय चुनाव कानून के अनुसार होते हैं. भारत में जिस पैमाने और सटीकता के साथ चुनाव होते हैं, उसकी दुनिया भर में प्रशंसा की जाती है. पूरा देश जानता है कि मतदाता सूची तैयार करने, मतदान और मतगणना आदि सहित प्रत्येक चुनाव प्रक्रिया सरकारी कर्मचारियों द्वारा की जाती है और वह भी मतदान केंद्र से लेकर निर्वाचन क्षेत्र स्तर तक राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों द्वारा औपचारिक रूप से नियुक्त अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में. किसी के द्वारा फैलाई गई कोई भी गलत सूचना न केवल कानून के प्रति अनादर का संकेत है, बल्कि अपने स्वयं के राजनीतिक दल द्वारा नियुक्त हजारों प्रतिनिधियों की भी बदनामी करती है और लाखों चुनाव कर्मचारियों का मनोबल गिराती है जो चुनावों के दौरान अथक और पारदर्शी तरीके से काम करते हैं. मतदाताओं द्वारा किसी भी प्रतिकूल फैसले के बाद, यह कहकर चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश करना पूरी तरह से बेतुका है कि यह समझौतावादी है.

फेमस पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक का प्राइवेट Video हुआ लीक! लोगों ने कहा-जानबूझकर अटेंशन
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 5:33 PM

आज के जमाने को सोशल मीडिया का जामना कहा जाता है. ऐसे में सभी लोग अपने जीवन के पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते है. वहीं कुछ लोग इसमें काफी एक्टिव रहते है. लेकिन कई बार यही सोचेल मीडिया कई लोगों के जिंदगी को तबाह कर देता है. हाल ही में पॉपुलर पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक विवादों में घिर गई है. बता दें कि उनका एक निजी वीडियो कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गया है. लीक हुए वीडियो में उन्हें के आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस लीक हुए वीडियो को लेकर उनके कुछ चहेतों ने उनकी आलोचना की है. वहीं कई लोग इस वीडियो को फेक बता रहे है.

CM हेमंत सोरेन ने दिया GIGA फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव, बार्सिलोना में प्रवासी भारतीय व्यवसायियों एवं विशेषज्ञों से की मुलाकात
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 5:14 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखण्ड में निवेश को आकर्षित करने के लिए स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर हैं. इस क्रम में झारखण्ड सरकार को RCD Espanyol फुटबॉल क्लब ने खेल विकास, विशेषकर फुटबॉल कोचों के प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन MoU पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव दिया है. यह सहयोग बार्सिलोना के उत्कृष्ट खेल इकोसिस्टम, झारखण्ड में खेल खास कर फुटबॉल के विकास को बढ़ावा देगा.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर चली गोलियां, एक की मौत
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 4:53 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हमले में तीन पर्यटक, तीन स्थानीय भी घायल हुए हैं. वहीं, कुछ कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिनको गोलियां लगी हैं. घटना के बाद सीआरपीएफ (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

UPSC CSE Final Result Declared: यूपीएससी का रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने हासिल किया AIR- 1, कुल 1009 उमीदवारों का हुआ चयन
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 3:50 PM

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का अंतिम रिजल्ट जारी कर कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट ( upsc.gov.in ) पर देख सकते हैं. UPSC का फाइनल रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है. यह लिस्ट संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध है. इस परीक्षा में प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे ने AIR रैंक 1 हासिल किया है.