न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि 75 साल या अधिक उम्र वालों का 10 लाख का मुफ़्त इलाज होगा.
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने साहिबगंज, झारखंड में परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां से झारखंड के 2024 के चुनाव के लिए भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. ये परिवर्तन यात्रा आने वाले दिनों में गांव-गांव में जाएगी, घर-घर तक पहुंचेगी. परिवर्तन केवल मुख्यमंत्री का नहीं करना है, परिवर्तन केवल JMM और कांग्रेस की जगह भाजपा की सरकार लाने का नही करना है.
सिर्फ मुख्यमंत्री बदलना नहीं चाहते, हम झारखंड को बदलना चाहते हैं: गृह मंत्री
परिवर्तन इस भ्रष्टाचारी सरकार को हटाकर यहां भ्रष्टाचार रोकने वाली सरकार लाने का. परिवर्तन, आदिवासियों की बच्चियों और उनके संस्कार को घुसपैठियों के हाथ तबाह करने वाली सरकार को हटाकर करना है. किसानों की आय बढ़ाने वाले नरेन्द्र मोदी जी की समर्थन करने वाली सरकार यहां लानी है. मेरे आदिवासी युवा भाई-बहन यहां से देशभर में रोजगार के लिए जाते हैं. इसकी जगह यहां संथाल परगना में रोजगार लाने वाली सरकार यहां लानी है. हम सिर्फ मुख्यमंत्री बदलना नहीं चाहते, हम झारखंड को बदलना चाहते हैं.
झारखंड की रचना भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड की रचना भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने की. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने जन-कल्याण की जगह घुसपैठिया कल्याण अपनाया है. आज पाकुड़ जिले में 'हिंदुओं और आदिवासी झारखंड छोड़ो' जैसे नारे लगते हैं. आदिवासियों की इस भूमि को केवल और केवल नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा बचा सकते हैं. झारखंड की रचना भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने की. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने जन-कल्याण की जगह घुसपैठिया कल्याण अपनाया है. आज पाकुड़ जिले में 'हिंदुओं और आदिवासी झारखंड छोड़ो' जैसे नारे लगते हैं.
आदिवासियों की जगह घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही
आदिवासियों की इस भूमि को केवल और केवल नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा बचा सकते हैं. लालू यादव, JMM और राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी का वोटबैंक है घुसपैठिए. वोटबैंक के डर से ये लोग घुसपैठ नहीं रोकते हैं. आप झारखंड की सरकार बदल दो, मैं आपसे वादा करता हूं कि एक एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर निकालने का काम हम करेंगे. हमारे इस प्रदेश में आदिवासियों की जगह घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. हमें इसे रोकना पड़ेगा. ये काम केवल और केवल भाजपा कर सकती है. हेमंत सोरेन जी ने वादा किया था कि प्रतिवर्ष 5 लाख नौकरी देंगे. प्रतिवर्ष 5 लाख नौकरी मिली क्या? नौकरी की जगह दौड़ा-दौड़ा कर युवा मर जाए, तब तक दौड़ाने का काम हेमंत सोरेन ने किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान पहुंचे. उन्होंने मंच पर पहुंचकर परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संथाल की भूमि पर आना मेरा सौभाग्य है. मां गंगा की धरती पर परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हुई है. 2024 के विस चुनाव का आग़ाज़ करता हूँ. अब भ्रष्टाचार करने वाली सरकार का परिवर्तन करना है.आदिवासी का हक़ छीनने वालों का परिवर्तन करना है. झारखंड की सरकार घुसपैठियों का कल्याण करना चाहती है. बता दें कि उन्होंने वीर सिद्धू कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही उनके वंशजों से भी मुलाकात की.