न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से परेशान लोगों के लिए एक राहत की खबर आई हैं. Amul ने आज से दूध के दाम में कटौती की घोषणा की है, जिससे अब उपभोक्ताओं को थोड़ा सस्ता दूध मिलेगा. दूध की कीमत में यह कटौती खासकर अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल के 1 लीटर पाउच पर की गई हैं. यह कदम उन ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से बढ़ी हुई दूध की कीमतों से जूझ रहे थे.
क्या है नया रेट?
अमूल ने 1 लीटर दूध के पैक पर 1 रूपए की कटौती की हैं. इसके बाद अब अमूल गोल्ड का एक लीटर पाउच 65 रूपए में मिलेगा, जो पहले 66 रूपए का था. अमूल टी स्पेशल दूध की कीमत 62 रूपए से घटकर अब 61 रूपए हो गई हैं. वहीं, अमूल ताजा दूध का रेट 54 रूपए से घटकर 53 रूपए प्रति लीटर हो गया हैं.
नए रेट्स की सूची
अमूल गोल्ड 1 लीटर पाउच: 66 रूपए से घटकर 65 रूपए
अमूल टी स्पेशल 1 लीटर पाउच: 62 रूपए से घटकर 61 रूपए
अमूल ताजा 1 लीटर पाउच: 54 रूपए से घटकर 53 रूपए
दूध के दाम घटाने की वजह?
अमूल के एमडी जयेन मेहता ने बताया कि इस कटौती का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को राहत देना और दूध की खपत बढ़ाना हैं. हालांकि उन्होंने इस कदम के पीछे किसी अन्य विशेष कारण का उल्लेख नहीं किया. यह कदम खासतौर पर उपभोक्ताओं को राहत देने और दूध के बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया हैं.