न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे मौसम शुष्क रहा. सुबह के समय घाना कोहरा देखने को मिला. वहीँ शाम को शीतलहर का असर दिखा. प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी ऐसा ही हाल देखने को मिला. ऐसे में राज्य के पश्चिम जिलों में ख़ासतौर पर घाना कोहरा था. इस कारण से लोगों को काफी परेशानियां हुई. वहीं अगर आज यानी सोमवार 27 जनवरी के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इस कारण कड़ाके की ठण्ड का एहसास होगा.
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल उत्तरी भारत में ठंड का प्रकोप है. अभी उत्तरी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अच्छी खासी ठंड देखने को मिलेगी. ऐसे में झारखंड में भी इसका असर देखने को मिलेगा. ऐसे में प्रदेश के आज का न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री गिर सकता है. ऐसे में सभी लोगों को विशेष ध्यान रखना होगा.
इन जिलों में दिखेगा कोहरे का असर
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तरी जिलों में आज खासतौर पर कोहरे का असर देखने को मिलेगा. इनमे गिरिडीह, गुमला, पाकुड़, कोडरमा, पलामू और लोहरदगा शामिल है. यहां लोगों को सतर्क होना जरूरी है. यहां कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह जब तक धूप न निकलें कहीं भी यात्रा पर ना जाये. वहीं अन्य जिलों में शाम के समय जबरदस्त शीतलहर चलेगी. आज का न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री तक जा सकता है.
सभी जिलों का संभावित मौसम
राज्य के सभी जिलों के संभावित तापमान की बात करें तो, साहिबगंज, पाकुड़, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा व धनबाद में अधिकतम 26 व न्यूनतम 9 डिग्री तापमान रहेगा. हजारीबाग, रांची, खूंटी, बोकारो, रामगढ़, गुमला में अधिकतम 26 डिग्री व न्यूनतम 7 डिग्री तापमान रहेगा. लातेहार, लोहरदगा, चतरा, गढ़वा, कोडरमा, पलामू में अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम 7 डिग्री तापमान होगा. सरायकेला खरसावां, सिमडेगा और पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम में अधिकतम 27 व न्यूनतम 10 डिग्री तापमान दर्ज किया जा सकता है.