बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के होदागौड़ा गांव में बुधवार सुबह दो जंगली नर हाथियों की भयंकर लड़ाई देखी गई, जो सुबह 8 बजे तक जारी रही. चांडिल वन विभाग ने स्थिति को काबू में करने के लिए बम फोड़कर दोनों हाथियों को वहां से भगाया. वन पाल चांडिल ने बताया कि दोनों नर हाथी अलग-अलग झुंडों से आए थे और अपने अधिकार क्षेत्र जमाने एवं बरकार रखने के लिए नर हाथी लड़ाई करते हैं. ऐसे झगड़े तब तक चलते है जब तक एक हाथी हार नहीं मान लेता. पिछले 4-5 वर्षों से दलमा जंगल से आए हाथियों का झुंड नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड के विभिन्न गांवों में घूम रहा हैं. यह हाथी रात में गांवों के खेतों और घरों में घुसकर फसल और अनाज को नुकसान पहुंचाते है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद यह हाथी गांव छोड़कर नहीं जा रहे हैं.