न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपायी ने आदिवासी समाज, अनुसूचित वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कामों को गिनया है. उन्होंने बताया कि आदिवासी कल्याण का बजट 21000 करोड़ से बढ़कर 86000 करोड़ कर दिया गया है. आदिवासी इलाकों में बेहतर शिक्षा हेतु एकलव्य विद्यालय का निर्माण और उसका बजट दोगुना कर दिया गया है. पीएम मोदी ने स्थानीय जनजाति भाषाओं में शिक्षा की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि 79156 करोड रुपए की लागत की धरती आबा एवं जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान से 549 जिलों में 65000 गांव के 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासी समाज को लाभान्वित किया. लक्ष्मीकांत बाजपाई ने कहा कि आदिवासी समाज हेतु प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा-अभियान प्रधानमंत्री जन मन योजना 1360 करोड़ की लागत से भगवान बिरसा मुंडा के गांव से प्रारंभ करना.
बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थल को तीर्थ के रूप में विकसित किया
वहीं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े हुए पांच प्रमुख स्थान जन्म भूमि मऊ, शिक्षा भूमि लंदन, दीक्षाभूमि नागपुर, 26 अलीपुर रोड नई दिल्ली जहां पर अंतिम सांस ली और अंतिम संस्कार स्थल मुंबई को एक तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था. लक्ष्मीकांत वाजपाई ने कहा कि मैं इस बात का उल्लेख करना चाहूंगा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और जगजीवन राम के अंतिम संस्कार को दिल्ली के लुटियन जोन मे नहीं होने दिया यह सारा कृत्य कांग्रेस पार्टी का है जो इंडी गठबंधन का प्रमुख हिस्सा है.
पिछड़ा वर्ग को सिविल न्यायालय का अधिकार दिया
वहीं, पिछड़ा वर्ग का जिक्र करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि संविधान में 123वां संशोधन करके आयोग के धारा 388 जोड़कर उसको सिविल न्यायालय का अधिकार दिया जो देशभर में से किसी भी व्यक्ति को समन जारी करके अपने आप बुला सकता है. पिछड़े वर्ग के विकास के लिए पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की स्थापना की गई. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित का करने का काम किया. साथ ही क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख कर ओबीसी को लाभ दिया है.