न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची प्रेस क्लब में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी समिति की अहम बैठक शुरू हो गई हैं. बैठक में कांग्रेस प्रभारी के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद हैं. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश कर रहे हैं. झारखंड में "संविधान बचाओ अभियान" को लेकर रणनीति और कैंपेनिंग पर गहन चर्चा हो रही हैं.
बैठक में दलित और आदिवासी समुदाय से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हो रहा है. कांग्रेस कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी बैठक में शामिल हैं. CLP लीडर प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद उपस्थित हैं. बैठक में प्रदेश स्तर के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद हैं.