प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मटवारी पूजा पंडाल के पास झारखण्ड हाईकोर्ट के अधिवक्ता जयेश आनंद के साथ मारपीट की घटना घटी हैं. इस संबंध में अधिवक्ता के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या- 173/24 दर्ज किया गया हैं. आवेदन के अनुसार वह दूर्गा पूजा में छुट्टी मनाने अपने घर हजारीबाग आए थे. रात 11 बजे अपने दो मित्रों के साथ पूजा पंडाल घूमने मटवारी मैदान गए थे. घूमने के बाद तीनों दोस्त कॉफी पी रहे थे। इसी बीच पूर्व पार्षद विजय चौधरी आए और उन्हें सीट से उठने के लिए कहा. जब उनसे कारण पूछा तो वह आगबबूला होकर गाली गलौज करने लगे.
आरोप है कि विजय चौधरी ने फोन करके 10 से 15 आदमियों को बुला लिया, जो शराब के नशे में धूत थे. वहां पहुंचते ही सभी ने लाठी डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया. अधिवक्ता के साथ उनके कुछ दोस्त भी थे, जिन्होंने वहां से भागने की कोशिश की. मारपीट कर रहे लोगों ने अधिवक्ता को उस स्थान पर ले जाने की कोशिश की, जिससे सीसीटीवी में आने से बचा जा सके. पुलिस को किये शिकायत में कहा गया कि विजय चौधरी ने पिस्तौल के बट से मारकर अधिवक्ता को घायल कर दिया. वह मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन डर की वजह से कोई भी व्यक्ति बीच बचाव में नहीं आया.
मारपीट की घटना के बाद अधिवक्ता बेहोश हो गए. होश आने के बाद पुलिस के गश्ती दल को आवाज लगाया. उसके बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पूर्व वार्ड पार्षद विजय चौधरी, शुभम वर्मा और सोनू गोस्वामी सहित अज्ञात 10 से 15 बदमाशों पर जानलेवा हमला करने, अपहरण की कोशिश एवं लुट का मामला दर्ज कराते हुए गिरफ्तार करने की मांग की हैं. इस मामले में कोर्रा प्रभारी शमशेर बहादुर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर यह मामला दर्ज कर लिया गया हैं. जांच की जा रही हैं. जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.